UP: निकाय चुनाव में कॉलोनी के लोगों ने प्रत्याशी को दूध से नहलाया

UP: निकाय चुनाव में कॉलोनी के लोगों ने प्रत्याशी को दूध से नहलाया

बागपत में 11 मई को सेकेंड फेज में तीन नगरपालिका और छह नगर पंचायतों पर मतदान होना है. बागपत की बड़ौत नगरपालिका सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा और रालोद (गठबंधन) का सीधा मुकाबला अन्य दलों से है. यहां कांग्रेस से अनिल कश्यप व बसपा से मुकेश उपाध्याय भी चुनावी मैदान में हैं. बसपा प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय चेयरमैन की कुर्सी पाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं.

सोमवार रात्रि में मुकेश उपाध्याय का एक कार्यक्रम बड़ौत की काशीराम कॉलोनी (दलितों) में रखा गया था. यहां कॉलोनी की काफी महिलाएं, पुरुष व बच्चे जुटे हुए थे. यहां पहले तो मंच से लोगो ने अपना भाषण दिया और बसपा प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय की बातों को सुना, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना तो शायद मुकेश उपाध्याय ने भी नहीं की थी.

बसपा प्रत्याशी का जमकर हुआ स्वागत

काशीराम कॉलोनी के लोगों ने न सिर्फ फूल मालाएं पहनाकर मुकेश उपाध्याय का भव्य स्वागत किया, बल्कि उन्हें अपनी पलकों पर बैठा लिया. बसपा प्रत्याशी को कॉलोनी के लोगों ने दूध से भी नहलाया. लोगों का ये प्रेम देखकर बसपा प्रत्याशी भी खुद को नहीं रोक पाए और गदगद होकर टेबल के ऊपर बैठ गए, जहां उन्हें दूध से नहलाया गया.

इस मामले को लेकर नगरपालिका बड़ौत से अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय का कहना है कि मुझे जो सम्मान दूध से नहलाने का दिया है. इनका कहना है कि भाई हम तुम्हे दूध से नहला रहे हैं. तुम इस शहर की गन्दगी को साफ करना, जिस प्रकार से हमने तुम्हे दूध से नहलाकर साफ किया है .

मैं सच्ची भावनाओं से सेवा करूंगा: मुकेश

मुकेश ने कहा कि जिस तरह दूध से नहलाकर ये लोग मुझे पवित्रता में लाये हैं. मैं इस पवित्रता का पालन करूंगा. काशीराम की आवाम और बड़ौत की जनता को मैं वादा करता हूं कि मैं सच्ची भावनाओं से सेवा करूंगा. जिस प्रकार नायक फ़िल्म में अनिल कपूर जी ने सबके द्वार प्रदेश चलाया था. मैं भी उसी तरह नगरपालिका सबके द्वार चलाऊंगा. कर्मचारी इनके द्वार होगा इन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी.


 fjw1z4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *