New Delhi: शमी और राशिद खान की चमक भी फीकी पड़ी, GT के इस बॉलर ने दिखाया जलवा

New Delhi: शमी और राशिद खान की चमक भी फीकी पड़ी, GT के इस बॉलर ने दिखाया जलवा

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का शानदार प्रदर्शन जारी है. गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स फिलहाल इस सीजन की सबसे अच्‍छी टीम नजर आ रही है. बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. बैटिंग में जहां शुभमन गिल, डेविड मिलर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा के अलावा कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने बागडोर संभाल रखी है वहीं बॉलिंग में मो. शमी, राशिद खान, मोहित शर्मा और नूर अहमद की ‘चौकड़ी’ ने विपक्षी बल्‍लेबाजों के नाम में दम कर रखा है.

बॉलिंग में मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami)और राशिद (Rashid Khan) इस समय पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर हैं. इन दोनों ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 19-19 विकेट लिए हैं. शमी का बॉलिंग औसत (16.36) और इकोनॉमी (7.23) फिलहाल राशिद खान (बॉलिंग औसत 18.73 और इकोनॉमी 8.09) से बेहतर हैं और वे पर्पल कैप की रेस में पहले स्‍थान पर हैं. इन दोनों स्‍टार बॉलर की चकाचौंध से अलग, एक खिलाड़ी चुपचाप अपने प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत रहा है.

LSG के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को गुजरात टाइटंस के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला. लेकिन उन्‍हें जैसे ही प्‍लेइंग-11 में स्‍थान मिला, उन्‍होंने इसका भरपूर फायदा उठाकर टीम के लिए उपयोगिता साबित की. लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ रविवार के मैच में भी मोहित शर्मा ने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. मैच में गुजरात टाइटंस ने 56 रन से जीत हासिल की.

बॉलिंग औसत, इकानॉमी और स्‍ट्राइक रेट में शमी व राशिद से बेहतर

टीम इंडिया के लिए 26 वनडे और 8 टी20 मैच खेल चुके मोहित ने आठ मैचों में 22.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 159 रन देकर 12 विकेट लिए हैं, इस दौरान 4/29 उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.उनका गेंदबाजी औसत इस समय 13.25, इकोनॉमी 6.96 और स्‍ट्राइक रेट 11.4 का है. गुजरात टाइटंस टीम में ‘चाइनामैन’ नूर अहमद का इकोनॉमी रेट (6.94) ही मोहित से बेहतर है. लेकिन गेंदबाजी औसत और स्‍ट्राइक रेट में मोहित अपने इस सहयोगी गेंदबाज पर भारी हैं.

अंकतालिका में शीर्ष पर है गुजरात टाइटन्स

11 मैचों में 16 अंक के साथ गुजरात टाइटंस इस समय अंकतालिका में पहले स्‍थान पर है. चेन्‍न्‍ई सुपरकिंग्‍स की टीम दूसरे स्‍थान पर है,उसके 13 अंक हैं जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 11 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर है. राजस्‍थान रॉयल्‍स, रॉयल चैंलेजर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के 10-10 अंक हैं. नेट रनरेट के आधार पर आरआर चौथे, आरसीबी पांचवें, एमआई छठे और पीबीकेएस सातवें स्‍थान पर है.


 cv3jel
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *