WTC Final में Team India को अपने ही बैटर से खतरा, दिग्‍गज ने बताई वजह

WTC Final में Team India को अपने ही बैटर से खतरा, दिग्‍गज ने बताई वजह

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हिटमैन इस सीजन के 10 मैचों में कुल 184 रन ही बना पाए हैं. अगर आखिरी चार मुकाबलों की बात करें तो रोहित दो बार खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि अन्य दो मुकाबलों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए. बीते शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में रोहित के शून्य पर आउट होने के बाद दिग्‍गज क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. गावस्कर का मानना है कि रोहित की आईपीएल में खराब फॉर्म उनके इंटरनेशनल क्रिकेट पर असर डालने के साथ ही भारत के अभियान में भी बाधा बन सकती है.

भारतीय टीम को आईपीएल के बाद जून में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. लंदन के ओवल ग्राउंड में 7 जून से होने वाले इस महामुकाबले को लेकर सुनील गावस्‍कर का कहना है कि रोहित शर्मा को आईपीएल से अब थोड़ा आराम लेकर विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयारियां करनी चाहिए. गावस्कर ने कहा, लीग में लगातार कम स्कोर के बाद रोहित का आत्मविश्वास डगमगा गया है. मैं चाहूंगा कि रोहित फिलहाल ब्रेक ले और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट रखे.

‘आखिरी के कुछ मैच खेल सकते हैं’

सुनील गावस्‍कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, रोहित शर्मा आईपीएल के आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते है, लेकिन फिलहाल उन्हें खुद को थोड़ा आराम देना चाहिए. गावस्‍कर का मानना है कि आईपीएल में रोहित की खराब फॉर्म विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी असर डाल सकती है.

सुनील गावस्‍कर इससे पहले भी एक बार हिटमैन को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को चेपॉक में छह विकेट की आसान जीत के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैदान पर 13 साल के बाद विजय हासिल की. ओपनिंग की बजाए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित शर्मा तीन गेंद खेलने के बाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *