आज के समय में हर किसी के पास फोन है. जाहिर सी बात है कि अगर फोन है तो साथ में फोन चार्जर भी होगा. फोन चलता रहे इसके लिए चार्जर का होना बहुत ज़रूरी है, लेकिन क्या आपने कभी चार्जर पर गौर पर किया है? अगर नहीं किया है तो अभी जाकर ज़रूर कर लीजिए.
इसपर कई तरह के सिंबल बने हुए होते हैं, जिसका अलग-अलग मतलब होता है. आइए जानते हैं चार्जर पर बने हुए सिंबर का मतलब..
डबल Square: यह डबल इंसुलेटेड का सिंबल है जो कहता है कि चार्जर के अंदर के तार अच्छी तरह से कोटेड हैं और इस बात की कोई संभावना नहीं है कि चार्जर से किसी को बिजली का झटका लगे. अगर आपके चार्जर में यह सिंबल नहीं है तो बिजली का झटका लगने की संभावना बढ़ जाती है.
V Sign: यह V नहीं है, बल्कि ये एक रोमन भाषा में लिखा है जिसका अर्थ है 5, जो आपके चार्जर की पावर लेवल एफिशिएंसी की दर्शाता है और यह V एक मानक है. लोकल चार्जर में इस प्रकार का चिन्ह देखने को नहीं मिलता है.
Home Symbol: होम सिंबल दर्शाता है कि इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल घर में ही किया जा सकता है, जहां उसे 220 V की उचित बिजली आपूर्ति मिलती है. न तो बहुत कम और न ही बहुत अधिक होना चाहिए. कभी भी सीधे सूरज की रोशनी में इस्तेमाल न करें. इससे फटने की संभावना बढ़ जाती है.
Dustbin Sign: इस तरह का सिंबल हर तरह के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पर देखा जाता है. इसका मतलब है कि इसे कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि इसे सही जगह पर देना चाहिए जहां इसे रिसाइकल किया जा सके.