The Kerala Story: बॉलीवुड के गलियारों में फिलहाल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ के काफी चर्चे हो रहे हैं. हालांकि इन चर्चों में ज्यादातर इस फिल्म का विरोध शामिल है. ‘द करेल स्टोरी’ को बैन करने की इसपर रोक लगाने की मांग लगातार की जा रही है. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. इतने विवाद के बाद मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके फिल्म इस तरह सिनेमाघरों में रफ्तार पकड़ेगी.
फिल्म के विवादों में घिरे रहने के बावजूद दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ‘द केरल स्टोरी’ के सपोर्ट में आई हैं. शबाना ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी राय पेश करते हुए कहा कि जो लोग फिल्म पर रोक लगाना चाहते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने कि पिछले साल लाल सिंह चड्ढा पर रोक लगाने वाले लोग थे. शबाना का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ तमिलनाडू में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है.
वहीं शबाना आजमी फिल्म के हक में बात करती हुई नजर आई हैं. शबाना ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जो लोग द केरला स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे. एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को भी कॉन्स्टिट्यूशन अथोरिटी बनने की जरूरत नहीं है.
बता दें, अब तक बेहद कम ही लोग हैं जो द केरल स्टोरी के हक में बोले हैं. अब इस लिस्ट में शबाना आजमा का नाम भी जुड़ गया है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ये फिल्म विवादों में घिर गई थीं. दरअसल ट्रेलर में ये दावा किया गया था कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं. इस दावे के बाद फिल्म चर्चा का मुद्दा बन गई और एक विवाद खड़ा हो गया.