Prayagraj; अली की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई आज

Prayagraj; अली की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई आज

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है. अब एसआईटी अली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. उमेश पाल की हत्या से ठीक पहले नैनी जेल में शूटर गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम ने जेल में अली से मुलाकात की थी. तीनों ने अपने को अली का खास दोस्त बताया था.

सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में तीनों बदमाशों और अली के बीच उमेश पाल की हत्या को लेकर बातचीत हुई थी. जानकारी के मुताबिक, जेल में अली अहमद से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ नई जानकारियां मिली हैं. इसी के आधार पर एसआईटी जल्द अली अहमद को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

वहीं, माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में आजसुनवाई होगी. प्रयागराज पुलिस आज अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेगी. गुड्डू मुस्लिम की मदद का आरोप आयशा नूरी पर है. आरोप है कि आयशा ने बदमाश को अपने घर में पनाह दी और उसे सहायता पहुंचाई. पुलिस ने अतीक की इस बहन को भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल किया है.

उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद बदमाश गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि उमेश के मर्डर के बाद गुड्डू मुस्लिम कौशाम्बी भाग गया था. गुड्डू मुस्लिम ने कौशांबी के अवधन गांव में पनाह ली थी. यहां गुड्डू एक फार्म हाउस में ठहरा हुआ था. यह फार्म हाउस अतीक के करीबी शमीम और नसीम का है. शमीम और नसीम रिश्ते में भाई हैं.

वहीं अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित कर दिया गया है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है. पहले उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, लेकिन बाद में 50 हजार का इनामी कर दिया. यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम शाइस्ता की तलाश में जुटी है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है.


 lja1f6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *