मेरठ: राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्मी का माहौल है और ऐसे में जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पूरे दमखम के साथ सभी पार्टियां अपना जोर आजमा रही हैं. समाजवादी पार्टी भी लगातार जनता के बीच रोड शो कर रही है और इस रोड शो के दौरान काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा प्रधान के विधायक पति अतुल प्रधान ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपना रोड शो निकाला. जिसमें जमकर आतिशबाजी हुई और सड़क भी जाम रही. इसी को लेकर आचार संहिता उल्लंघन करने पर अतुल प्रधान और उसके समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
ये कोई पहला मौका नहीं है. जब पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं. मेरठ में इसे पहले हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 500 के नोटों के साथ देखे गए थे, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
रोड शो के कारण एंबुलेंस भी जाम में फंसी
जिसके बाद अब अतुल प्रधान के रोड शो की वीडियो वायरल हुई है. जिसमें देखा जा सकता है कि अतुल प्रधान के रोड शो में आतिशबाजी हो रही है और सड़क भी जाम हो चुकी है. वीडियो में भी देखा गया है कि एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी. इसी की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
कंकरखेड़ा के क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आई थी. जिसमें देखा गया कि अतुल प्रधान के रोड शो में आतिशबाजी हुई और सड़क भी जाम हुई. इसी को लेकर उन पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा प्रधान के नाम पर रूसो की अनुमति ली गई थी.