आम और खास जनश्रुतियों , बूथ विशेषों पर पड़े मत के प्रतिशतों और स्वंय की आंखों देखी /समझी -बूझी स्थितियों और परिस्थितियों के आधार पर हमने एक खंज़र पोल किया है , इस पोल में हम पूर्वाग्रह लेस पूर्वानुमान लगा रहे हैं कि किस सीट पर कौन किससे लड़ाई में है और कौन लड़ाई में ही नही है । हम ये भी बताएंगे कि सत्ता प्राप्त होते हुए भी सत्ता समर्थित प्रत्याशी लड़ाई में ही नही है क्यों ...
500 तक मतों के उन्नीस होने की परिस्थिति में सत्ता समर्थितों को एक्स्ट्रा प्रिविलेज भी मिले इतना तो बनता है , ऐसा बूझ समझ मान कर चलिएगा।
जो पूर्व में हमारे द्वारा घोषित आकलन को अपने हिसाब से तुड़ी मुड़ी कर आगे पीछे इधर उधर पेश कर स्वंय का मनोरंज कर चुके हैं उनके लिए बस इतना ही जलो मत मित्र , बराबरी करो
1-नगर पालिका हरदोई अनारक्षित
कुल वार्ड-26
कुल मतदाता-108615
पुरुष मतदाता-55978
महिला मतदाता-52637
हरदोई नगर पालिका के लिए बीजेपी ने निवर्तमान चेयरमैन सुखसागर मिश्र मधुर को प्रत्याशी बनाया है तो सपा ने रामज्ञान गुप्ता,कांग्रेस ने शिव कुमार गुप्ता और बहुजन समाज पार्टी ने दीपांशु मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
यहां सपा को साइलेंट वोट मिलने और बीजेपी कैंडिडेट के स्थानीय सत्ता की फर्स्ट Choice ना होने के बावजूद , बड़े नेता के वचन ही है शासन और स्थानीय विधायक के दबदबे और मेहनत के चलते बीजेपी एकतरफा जीतने जा रही है ।
2- नगर पालिका परिषद बिलग्राम अनारक्षित
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-24832
पुरुष मतदाता-12955
महिला मतदाता-11877
बिलग्राम नगरपालिका के लिए बीजेपी ने अनिल राठौर ,सपा ने मोहम्मद सईद,बसपा ने सुनील शर्मा और कांग्रेस ने आसिफ अली को प्रत्याशी बनाया है।पूर्व चेयरमैन मालती रमन गुप्ता के पति राजारमन गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं तो वहीं निवर्तमान चेयरमैन हबीब अहमद भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं।
जिले के एक बड़े नेता के पर्याप्त हस्तक्षेप के बावजूद विधायक आशीष सिंह आशू की जी तोड़ मेहनत ने इस सीट पर बीजेपी को ना केवल लड़ाई में ला दिया है बल्कि बीजेपी यहां जीतने की स्थिति में आ गयी है । यह सीट टिकट घोषित होने के बाद से वोटिंग वाले दिन तक बीजेपी की माइनस लिस्ट में थी ।
3- नगर पालिका परिषद शाहाबाद अनारक्षित
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-87958
पुरुष मतदाता-46192
महिला मतदाता-41766
शाहाबाद नगर पालिका के लिए बीजेपी ने संजय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है,समाजवादी पार्टी से निवर्तमान चेयरमैन नसरीन बानो,कांग्रेस से अजीमुशान और बसपा से पवन रस्तोगी चुनावी मैदान में हैं।
सपा कैंडिडेट के दशकों के आधिपत्य , रसूख , स्थानीय बीजेपी नेताओं की बेरुखी और बीजेपी कैंडिडेट के ना पॉलिटिकल ना टेक्निकल होने के बावजूद मंत्री रजनी तिवारी की मेहनत और नीतियों ने इस सीट पर बीजेपी को मामूली ही सही पर बढ़त दिला दी है । अगर बहुत बड़ा भितरघात नही हुआ तो तो बीजेपी ये सीट जीतकर इतिहास लिख देगी ।
4-नगर पालिका परिषद पिहानी अनारक्षित
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-29678
पुरुष मतदाता-15556
महिला मतदाता-14122
पिहानी नगरपालिका के लिए भाजपा ने प्रदीप अवस्थी,सपा ने शाहीन बेगम, कांग्रेस ने उस्मान खान और बसपा ने निवर्तमान चेयरमैन साजिद जमाल चांद को प्रत्याशी घोषित किया है।
इस सीट पर समीकरणों के विपरीत होने के कारण बीजेपी शुरू से लड़ाई में ही नही थी , इतना था कि जितना बीजेपी अच्छा लड़ेगी उतना बसपा कैंडिडेट को फायदा मिलेगा । सपा कैंडिडेट को मिल रही सहानुभूति और हरदोई के जिंदाबाद संगठन के लोगों के पिहानी जाकर प्रचार/दुष्प्रचार करने की कोशिशों के बावजूद बसपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है ।
5-नगर पालिका परिषद सण्डीला पिछड़ा वर्ग
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-56220
पुरुष मतदाता-29202
महिला मतदाता-27018
संडीला में बीजेपी ने महेंद्र कुमार सोनी, सपा ने निवर्तमान चेयरमैन रईस अंसारी, बसपा ने अतीक अहमद और कांग्रेस ने मंजूलता राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। निर्दलीय के तौर पर अभय गुप्ता मैदान में है ।
इस सीट पर बीजेपी विधायक की जी तोड़ मेहनत पर स्थानीय बीजेपी नेता का निर्दलीय लड़ जाना पानी फेरता नज़र आ रहा है । पूर्व की सरकार के एक मंत्री की अपील के बाद वोटों का बंटवारा जरूर हुआ है जिसका लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा पर बढ़त सपा कैंडिडेट की ही मानी जा रही है ।
6-नगर पालिका परिषद सांडी पिछड़ा वर्ग
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-21462
पुरुष मतदाता-11296
महिला मतदाता-10166
सांडी नगर पालिका से बीजेपी ने निवर्तमान चेयरमैन बाबूराम राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है,वहीं समाजवादी पार्टी से मोहम्मद अकील,
बसपा से रामजी गुप्ता चुनावी मैदान में हैं।
इस सीट पर बीजेपी को ही शुरुआत से बढ़त में माना जा रहा था पर हमारे खंज़र सूत्र कहते हैं कि जिले के वही वाले एक बड़े नेता ने अधिकारियों को फोन करके यहां का चुनाव निष्पक्ष करवाने के निर्देश दिए थे , समझदार जानते हैं कि निष्पक्ष चुनाव करवाने का मतलब होता है कि हरवाओ । वोटिंग के एक दिन पहले बदली हवाओं और बड़े नेता का अपना हस्त हटा लेना , स्थानीय विधायक का अपने स्वभाव के ही अनुसार ढेर दर्द ना लेना इस सीट को बीजेपी की झोली से बसपा की झोली में डालता नज़र आ रहा है ।
7-नगर पालिका परिषद मल्लावां पिछड़ा वर्ग महिला
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-30646
पुरुष मतदाता-16133
महिला मतदाता-14513
मल्लावां नगरपालिका के लिए बीजेपी ने सुशीला देवी पर दांव लगाया है, जबकि सपा बसपा और कांग्रेस ने यहां प्रत्याशी ही नहीं उतारा है। निर्दल प्रत्याशी के तौर पर सीमा मुंशी , रागिनी जायसवाल और परवेज़ चुनावी मैदान में हैं।
इस सीट पर एक तरह से जबरिया उतारे गए बीजेपी कैंडिडेट कभी भी लड़ाई में नज़र नही आये , ऐसे में जिले के वही वाले बड़े नेता के करीबी निर्दल और मजबूत कैंडिडेट सहानुभूति और अपने प्रेम व्यवहार के चलते कहीं ना जीत जाए इसके लिए स्थानीय सत्ता ने अपना बैक सपोर्ट वर्ग विशेष वाले निर्दल कैंडिडेट को दे दिया है ऐसा हमारे खंज़र सूत्र कहते हैं । यही निर्दल बढ़त बनाए हुए है ।
जिले की नगर पंचायतें
1-नगर पंचायत गोपामऊ अनारक्षित
कुल वार्ड-12
कुल मतदाता-12256
पुरुष मतदाता-6395
महिला मतदाता-5861
गोपामऊ नगर पंचायत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वली मोहम्मद को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस सपा और बसपा ने यहां प्रत्याशी ही नहीं उतारा है।निवर्तमान चेयरमैन परवीन के बेटे नौशाद खान नदवी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।
इस सीट पर हुए घनघोर मतदान ने सभी को असमंजस में डाल दिया है और सिवाय सत्ता पक्ष को मिलने वाले एक्स्ट्रा लाभों के अतिरिक्त दूसरा कोई कारण नही है बीजेपी के पास इस सीट पर बढ़त बना लेने का ।केवल इसी सीट पर खंज़र सूत्र का सत्ता के टिकट का लिखित में दिया गया नाम हुच्च गया था ।
2-नगर पंचायत पाली अनारक्षित
कुल वार्ड-15
कुल मतदाता-18372
पुरुष मतदाता-9600
महिला मतदाता-8772
नगर पंचायत पाली में भारतीय जनता पार्टी ने कुलदीप मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है,सपा ने पूर्व चेयरमैन रिजवान खान पर दांव लगाया है तो बसपा से अमर पाल कश्यप चुनावी मैदान में हैं,कांग्रेस ने यहां कबीर शाह को प्रत्याशी बनाया है।निवर्तमान चेयरमैन दीपा अवस्थी के पिता पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।
कहीं ऊंची तो कहीं खाली , पाली बड़ी निराली । इस सीट पर एक मजबूत विधायक के टिकट से लेकर वोटिंग तक रहे असमंजस ने बीजेपी को मुख्य लड़ाई से ही लगभग बाहर कर दिया है । इस सीट पर निर्दल कद्दावर और सपा कैंडिडेट जिनके चचा विधायक थे , के बीच कड़ी लड़ाई है । अगर बीजेपी अच्छा लड़ गयी थोड़ा सा भी तो सपा को बढ़त मिल जाएगी । बीजेपी कतई नही लड़ पाई तो निर्दल वाले भाईसाहब अपने वचन को शासन बना लेंगे ।
3-नगर पंचायत माधौगंज अनारक्षित
कुल वार्ड-10
कुल मतदाता-9455
पुरुष मतदाता-5283
महिला मतदाता-4172
माधौगंज नगर पंचायत के लिए बीजेपी ने उमेश माहेश्वरी,सपा ने हबीबुल को प्रत्याशी बनाया है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान चेयरमैन अनुराग मिश्रा चुनावी मैदान में हैं।
इस सीट पर यहां के विधायक की करी गयी एक्स्ट्रा मेहनत ने बीजेपी को लड़ाई में ला दिया है । टिकट के बाद जहां इस सीट पर पिछले निकाय चुनाव की ही तरह बीजेपी को लड़ाई में ही नही माना जा रहा था , वोटिंग का दिन आते आते लड़ाई में ला दिया है पर बढ़त निर्दल कद्दावर को ही मिलती दिखाई दे रही है ।
4-नगर पंचायत कछौना पतसेनी अनारक्षित
कुल वार्ड-12
कुल मतदाता-13040
पुरुष मतदाता-6873
महिला मतदाता-6167
कछौना पतसेनी नगरपालिका के लिए बीजेपी ने राधारमण शुक्ला पंकज को उम्मीदवार बनाया है तो बसपा से मैमुन्निशा चुनावी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस और सपा ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है।निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान चेयरमैन मीनू देवी के पति विकास विश्वकर्मा गोल्डी और पूर्व चेयरमैन उमा गुप्ता के पति जगदीश गुप्ता चुनावी मैदान में हैं।
ये एक ऐसी सीट है जो छोटी होने के बावजूद अपने पास सभी दमदार लड़ईया समेटे है । बसपा कैंडिडेट के पास उसका सॉलिड वोट बैंक होने के बावजूद , निर्दलीय दो मजबूत कैंडिडेट्स होने के बावजूद , बीजेपी कैंडिडेट के अपने सपने को पूरा करने की ज़िद , उसका प्रेम व्यवहार , उसकी ललक उसे इन सब पर बढ़त बनाये हुए दिखाई दे रही है ।
5-नगर पंचायत कुरसठ पिछड़ा वर्ग महिला
कुल वार्ड-10
कुल मतदाता-4974
पुरुष मतदाता-2625
महिला मतदाता-2349
कुरसठ नगर पंचायत के लिए बीजेपी ने निवर्तमान चेयरमैन कल्पना देवी को प्रत्याशी बनाया है,सपा से विद्या देवी, बसपा से सीमा देवी और कांग्रेस से नसरीन बानो अपनी किस्मत आजमा रही हैं।2017 में कल्पना देवी ने सपा प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गई थी।
इस सीट पर सिवाय बीजेपी कैंडिडेट की जीत के अलावा दूसरी कोई चर्चा आदि ही नही है सो यहां चप्पा चप्पा बीजेपी ।
6-नगर पंचायत बेनीगंज अनुसूचित जाति महिला
कुल वार्ड-10
कुल मतदाता-9150
पुरुष मतदाता-4834
महिला मतदाता-4316
बेनीगंज नगर पंचायत के लिए भाजपा ने शिव प्यारी को अपना प्रत्याशी बनाया है,यहां सपा से सविता देवी वर्मा चुनावी मैदान में है जबकि बसपा और कांग्रेस ने यहां प्रत्याशी ही नहीं उतारा है।
यहां टिकट घोषणा के दिन से वोटिंग के दो दिन पहले तक बीजेपी कैंडिडेट की इकतरफा जीत मानी जा रही थी पर आखिरी दो दिनों में बदले कुछ सिस्टम के चलते यहां भी लड़ाई हो गयी है पर बढ़त अब भी बीजेपी कैंडिडेट की ही मानी जा रही है ।
अभिनव द्विवेदी