नई दिल्ली: पाकिस्तान आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 हो गया. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को कराची में खेले गए चौथे वनडे में हराकर ये उपलब्धि हासिल की. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने 102 रन से मैच जीता और सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त ले ली.
इस जीत के साथ ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ वनडे में नंबर-1 बन गई. भारत तीसरे स्थान पर फिसल गया है. पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के एक बराबर 113 अंक हैं. चौथे वनडे से पहले तक पाकिस्तान 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर था और ऑस्ट्रेलिया (113.286) के साथ पहले और भारत (112.638) अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था. पाकिस्तान को नंबर-1 बनने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे जीतना था और उसने ऐसा कर दिखाया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 113.483 अंक हो गए हैं और वो दशमलव अंकों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया.
पाकिस्तान की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम रहे. उन्होंने मैच में 107 रन की पारी खेली. इस शतकीय पारी के दौरान बाबर सबसे तेज 5 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 97 पारियों में ये कमाल किया. बाबर ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली ने 114 पारियों में 5 हजार रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर था. उसके 106 रेटिंग पॉइंट्स थे. लेकिन, पहले तीन मैच जीतकर वो सीधा तीसरे स्थान पर आ गया था. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम सीधा दूसरे स्थान से लुढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई थी. न्यूजीलैंड के अब 107 अंक हैं.