नई दिल्ली: शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दो मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी. वहीं दुसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ होगा. दिल्ली और बैंगलौर का मुकाबला शाम 7.30 बजे से दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी के होनहार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान में उतरेंगे तो सबकी नजर उनके उपर टिकी रहेगी. दरअसल, वह एक खास उपलब्धि से केवल 12 रन दूर हैं. दिल्ली में 12 रन बनाते ही वह आईपीएल में यह खास कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट कोहली आईपीएल में रचेंगे इतिहास:
आईपीएल इतिहास में अबतक किसी बल्लेबाज ने 7000 रन के आंकड़े को नहीं छुआ है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इस खास उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका है. कोहली ने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में 232 मैच खेलते हुए 224 पारियों में 36.59 की औसत से 6988 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 49 अर्द्धशतक निकले हैं.
अन्य बल्लेबाज कोहली से काफी दूर:
कोहली मौजूदा समय में आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. उनके बाद दुसरे स्थान पर पंजाब किग्स के कप्तान शिखर धवन का नाम आता है. धवन ने आईपीएल में खबर लिखे जाने तक 213 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 212 पारियों 35.72 की औसत से 6536 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 47 अर्द्धशतक दर्ज है.