New Delhi: ट्रेंट बोल्ट के आसमानी छक्के से धड़ाम हुआ कैमरामैन, जीटी के सपोर्ट स्टाफ हुए बेचैन

New Delhi: ट्रेंट बोल्ट के आसमानी छक्के से धड़ाम हुआ कैमरामैन, जीटी के सपोर्ट स्टाफ हुए बेचैन

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. टीम के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज भी अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जहां ऋद्धिमान साहा ने 34 गेंद में 41 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं कैप्टन पंड्या ने महज 15 गेंद में नाबाद 39 और शुभमन गिल ने 35 गेंद में 36 रन का योगदान दिया.

इससे पहले जयपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात के गेंदबाजों के सामने तास के पत्ते की तरह बिखर गई. टीम के लिए कैप्टन संजू सैमसन ही कुछ देर विपक्षी गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 30 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से तीन चौके एवं एक छक्का निकला.

राजस्थान के लिए गुजरात के खिलाफ संजू सैमसन के बाद दुसरे सर्वोच्च स्कोरर नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे. उन्होंने टीम के लिए 11 गेंद में एक चौका एवं एक छक्का की मदद से 15 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

बोल्ट के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन:

बोल्ट की खेली गई छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. दरअसल, अपनी पारी का एकमात्र छक्का जब बोल्ट ने लगाया. उस दौरान सीमारेखा के पास शूट कर रहा कैमरामैन चोटिल हो गया. यह हादसा इतना तेज रहा कि एक पल के लिए कैमरामैन भी जमीन पर गिर गया. इस दौरान वहां उपस्थित जीटी के सपोर्ट स्टाफ दौड़े आए और उन्हें कंधा देकर संभाला


 8qm7sm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *