New Delhi: आप खुद ठीक कर सकते हैं कूलर का खराब वाटर पंप, कीजिए ट्राय

New Delhi: आप खुद ठीक कर सकते हैं कूलर का खराब वाटर पंप, कीजिए ट्राय

Repair Cooler Water Pump : देश में अब गर्मी अपना कहर दिखाने लगी है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में कूलर का ही सहारा लेते हैं. अक्सर देखा जाता है कि घर पर रखे पुराने कूलर का वाटर पंप काम करना बंद कर देता है, जिससे आपको ठंडी हवा नहीं मिल पाती है और मजबूरन आपको नया वाटर पंप लेकर कूलर में लगाना पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि खराब वाटर पंप को आप अपने घर पर ही आसानी से ठीक कर सकते हैं और यह फिर से नए जैसा काम करने लगेगा. नया पंप लेने से पहले एक बार ये ट्राय जरूर कर लें. ज्यादा से ज्यादा आपको 5 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

अगर आपके कूलर का वाटर पंप भी खराब हो गया है तो उसे फेंकने या नया पंप खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए. ज्यादातर लोगों को यह जानकारी नहीं होती है ऐसे में वे पंप को फेंक देते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं.

पंप की मोटर में जम जाता है कार्बन

अगर आपके कूलर का पंप काम नहीं कर रहा है तो इसे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले वाटर पंप को कूलर से बाहर निकालना होगा. इसके बाद पंप से पाइप अलग करके इसके नीचे वाली ट्रे हटा दें. फिर इसके मोटर मैगनेटिक रॉड को बाहर निकाल लें. इस रॉड के ऊपर और अंदर की तरफ कई बार कार्बन की पपड़ी जम जाती है. जिसकी वजह से मोटर जाम होने लगती है और पंप सही तरीके से काम नहीं करता है. आप इस कार्बन को रेगमार की सहायता से साफ कर सकते हैं. इसके ऊपर लगी सारी पपड़ी हटाने के बाद रेगमार को फोल्ड करके मोटर को अंदर से भी एक बार साफ कर लें.

मोटर आसानी से चले इसके लिए ऑयल यूज़ करें

मोटर की सफाई करने के बाद आपको मोटर के अंदर ऑइलिंग करनी होगी. इससे मोटर को चलने में आसानी होगी और यह फिर से जाम नहीं होगी. इसके लिए आप घर पर मौजूद सरसों का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सब करने के बाद आपको पंप पहले जैसा था वैसे ही फिट करना होगा. सभी पार्ट्स जैसे थे वैसे लगाने के बाद इसे फिर से कूलर में फिट कर दें. इससे वाटर पंप एकदम नए पंप की तरह काम करने लगेगा.

कॉपर बाइडिंग में लीकेज हो गई तो नहीं होगा ठीक

इतना सब करने के बाद भी वाटर पंप काम नहीं करता है तो इसके पीछे के कैप को ओपन करके चेक करें कि कहीं कॉपर की बाइडिंग में लीकेज तो नहीं है. क्योंकि, अगर इसमें अगर लीकेज हो गया तो फिर पंप ठीक नहीं होगा. ऐसे में आपको नया वाटर पंप ही लेना पड़ेगा.


 nqvuul
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *