Mist Fan लगाया तो भूल जाएंगे AC-कूलर, तपती गर्मी में भी आप रहेंगे कूल-कूल

Mist Fan लगाया तो भूल जाएंगे AC-कूलर, तपती गर्मी में भी आप रहेंगे कूल-कूल

भारत में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में लोग घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल करने लगे हैं. वैसे आपको बता दें कि एसी और कूलर के वाटर स्प्रिंकलर फैन भी आते हैं. ये फैन हवा और पानी के साथ मिलकर तापमान को कम करने के काम आते हैं. लेकिन, ज्यादातर ऐसे फैन जरूरत से ज्यादा पानी की बौछार करने लग जाते हैं. इतना कि सामने बैठा व्यक्ति भीग जाए.

ऐसे फैन्स को मिस्ट क्रिएट करने के लिए बनाया जाता है. लेकिन, ये मिस्ट की जगह पानी की ही बौछार करने लग जाते हैं. लेकिन, अगर आप एक अच्छा मिस्ट फैन खरीदें तो ये इनडोर या आउटडोर जैसी दोनों जगहों पर आपको काफी कूलिंग देते हैं

वैसे मिस्ट फैन वेडिंग जैसे इवेंट्स में ही नजर आते हैं. लेकिन, अब घर में भी इस्तेमाल करने के लिए अच्छे मिस्ट फैन आने लगे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही एक मॉडल के बारे में

खरीदें ये मिस्ट फैन: दरअसल, हम बात कर रहे हैं Orient Electric Cloud 3 Fan की. इसकी कीमत 15,999 रुपये है और इसे हाल ही में भारत में पेश किया गया है.

कंपनी के दावे के मुताबिक ये आइडियल कंडीशन में तापमान को 12 डिग्री तक कम कर सकता है. इसमें क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी दी गई है. ये टेक्नोलॉजी वाटर पार्टिकल्स को नैनो पार्टिकल्स में चेंज करती है. इसके बाद फैन में लगे चेसिस के जरिए ये बाहर निकलते हैं

इस फैन में भी पानी डालना होता है. इसका वाटर टैंक 4.5 लीटर कैपेसिटी वाला है. इससे ये आराम से 8 घंटे तक चल सकता है. आप चाहे वाटर टैंक में आइस भी ऐड कर सकते हैं


 pojffl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *