UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में मां के लिए प्रचार कर रहा शिक्षक सस्पेंड

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में मां के लिए प्रचार कर रहा शिक्षक सस्पेंड

हाथरस: उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनावों में प्रचार कर रहे एक सरकारी शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. बीएसए ने यह कार्रवाई शिक्षक का चुनाव प्रचार करते वीडियो सामने आने के बाद किया है. मामला मेडू नगर पंचायत का है. यहां शिक्षक की मां नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. निलंबित शिक्षक के खिलाफ पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं.

फिलहाल ताजा मामले में बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस की नगर पंचायत मेडू में किशोरी देवी अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इससे पहले उनके पति नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि उनका बेटा देवेंद्र सिंह आर्य सरकारी शिक्षक है और सिथरौली के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है.

आरोप है कि निकाय चुनाव में अपनी मां के प्रचार के लिए उसने विद्यालय से अवकाश ले लिया है. उसका चुनाव प्रचार करते कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. इस संबंध में किसी स्थानीय व्यक्ति ने ही बीएसए कार्यालय में शिकायत दी थी. इस शिकायत पर बीएसए राहुल पवार ने संज्ञान लेते हुए शिक्षक देवेंद्र आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन करते हुए उन्होंने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि कमेटी की जांच रिपोर्ट को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. उधर, पंचायत क्षेत्र के लोगों ने बताया कि देवेंद्र आर्य के पिता जब नगर पंचायत अध्यक्ष थे तो वह अक्सर नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करता था. इस बात को लेकर कई बार बवाल भी हुआ है. यहां तक कि एक बार पंचायत बोर्ड की बैठक में खूब हंगामा भी हुआ था.


 7m33jn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *