नवादा: बिहार के नवादा में बारात के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान गांव में बीती रात यह घटना हुई है. जहां उस्मान गांव निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र अरविंद यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना में एक महिला को भी बुरी तरह से पीटा गया है, जिसका इलाज़ जारी है.पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती रात गांव के ही लालमुणि यादव के घर में बारात आई हुई थी. बारात हिसुआ के धनवा गांव से आई थी. इसी दौरान बारात निकलने पर डीजे पर बाराती नाच रहे थे. इसी दौरान उनका बेटा रंजन कुमार उस बारात में नाचने के लिए गया. जहां बारातियों ने इसका विरोध किया और उसे नाचने से मना कर दिया. इस दौरान उसके साथ जमकर मारपीट हुई. मारपीट होता देख उसका भाई अरविंद यादव उसे बचाने गया. जहां बारातियों ने अरविंद यादव को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई के दौरान ही अरविंद यादव की मौत हो गई. गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसे अकबरपुर पीएचसी ले जाया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी. आज सुबह इस घटना की जानकारी स्थानीय चौकीदार के द्वारा रजौली थाने को दी गई. जहां मौके पर पहुंचकर रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार मामले की अनुसंधान शुरू किया. उन्होंने बताया कि बरात पक्ष के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं और पुलिस जल्द ही उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.