हिमाचल प्रदेश की टूरिस्ट सिटी मनाली (Manali) अब धीरे धीरे नशा तस्करों का भी अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन मनाली में नशे के नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में अब चिट्टे (Heroine) के साथ-साथ चरस (Charas) भी पुलिस ने पकड़ी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है, जबकि, दूसरा मंडी जिले से है.
जानकारी के अनुसार, मनाली पुलिस दो जगह छापेमारी कर साढ़े तीन किलो चरस और 266 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने फोजल के समीप एक व्यक्ति को साढ़े तीन किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के समीप कानपुर निवासी से 266 ग्राम चिट्टा पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम फोजल इलाके में गश्त पर थी. इसी दौरान मंडी जिले के पंडोह निवासी हरीश कुमार की तलाशी ली गई और उसके पास साढ़े तीन किलोग्राम चरस बरामद मिली है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार के मामला दर्ज कर लिया है. दूसरे मामले में पुलिस ने विश्वजीत उर्फ आला (21) निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश से 266 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्कूली बच्चों को भी चिट्टा बेच रहा था. व्यक्ति के खिलाफ थाना मनाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
13 लाख रुपये आंकी कीमत
आरोपी से पकड़े गए चिट्टे की कीमत 13 लाख रुपये से ज्यादा है. थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान होटल हिलांस के नजदीक प्रेम सिंह के रिहायशी मकान किरायेदार विश्वदीप उर्फ आला (21 बर्ष), धनीरामपुर रुरा, तहसील अकबरपुर कानपुर, उतर प्रदेश के कमरे में दबिश दी थी. आरोपी विश्वदीप अल्प मात्रा में स्कूली बच्चों को 5 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से चिट्टा बेचता था. इस चिट्टे की कीमत लगभग 13 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है.