नई दिल्ली: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने वाले वाले एक ऐसे कमांडर को मारने का दावा किया है जिसे वह इसके पहले 11 बार खत्म करने का दावा कर चुके हैं. 10 लाख पाकिस्तानी रुपये के इनाम वाले इस कमांडर के आतंकवादी संगठन लश्कर ए झांगवी समेत अन्य संगठनों से संबंध हैं. यह आतंकवादी साल 2009 लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड भी बताया जाता है. पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने पाकिस्तानी फौज और सुरक्षाबलों पर 7 से ज्यादा ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इस दौरान 10 से ज्यादा पाकिस्तानी फौजियों समेत तीन आतंकवादी मारे गए हैं.
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का दावा है बाली खेरा नाम के उस आतंकवादी को मार गिराया है जो साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड था. साथ ही उस पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे. जिनमें 21 टारगेट किलिंग और 7 आत्मघाती हमले शामिल हैं. बाली खेरा आतंकवादी संगठन लश्करे झांगवी का एक कमांडर बताया जाता है जो दक्षिण पंजाब पाकिस्तान और दक्षिण खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सक्रिय था. उसकी आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए खैबर पख्तूनख्वा और पाकिस्तान की पंजाब प्रांत सरकार ने साढ़े दस लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम उसके सिर पर घोषित किया हुआ था.
हर बार झूठा निकला दावा
दिलचस्प यह है कि साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक 11 बार दावा किया कि उन्होंने इस हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी बाली खेरा को मार गिराया है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का यह दावा हर बार झूठा निकला. अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने गुरुवार की देर शाम पाकिस्तानी फौज की दावे के बाद मारे गए कथित वाली खेरा के हाथ की जांच की और दावा किया कि इस बार असली बाली खेरा मारा गया है.
पिछले 24 घंटों में फौज और सुरक्षाबलों पर 7 हमले
उधर विभिन्न आतंकवादी संगठनों ने जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समेत अन्य आतंकवादी संगठन शामिल हैं उन्होंने पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तानी फौज और सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ 7 हमले किए. इस दौरान 10 से ज्यादा पाकिस्तानी फौजी मारे गए जबकि अनेक घायल हुए पाकिस्तान सरकार ने इस बाबत अब तक 6 सुरक्षाकर्मियों की फोटो भी शहीद के तौर पर जारी की हैं. ध्यान रहे कि पाकिस्तान के काउंटर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी किया था कि आतंकवादी सुरक्षाबलों पर हमले कर सकते हैं और उनकी सूचना के फौरन बाद ही लगातार ताबड़तोड़ 24 घंटों के दौरान 7 हमले हो चुके हैं.