नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट यानी चौकों-छक्कों की बारिश और भरपूर मनोरंजन. क्रिकेट के खेल में जब बल्ले से टकराकर गेंद सीधे छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचती है तो दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच जाता है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस सीजन बात करें तो इसमें अब तक 705 छक्के और 1361 चौके लग चुके हैं और सर्वाधिक छक्के (28) रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) के बल्ले से निकले हैं. लेकिन जहां तक टी20 मैचों में सर्वाधिक छक्कों की बात है कि इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) की बादशाहत है और कोई उनके आसपास भी नहीं है.
गेल ने 2005 से 2022 के दरमियान 463 टी20 मैच खेलकर 1056 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा वे टी20 मैचों में 1132 चौके भी लगा चुके हैं.टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष तीन स्थानों पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ही काबिज़ हैं. वेस्टइंडीज के ही किरेन पोलार्ड (Kieron Pollard) 625 मैचों में 812 छक्कों के साथ दूसरे और आंद्रे रसेल (Andre Russell) 446 मैचों में 600 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पोलार्ड ने टी20 मैचों में 764 और रसेल ने 501 चौके लगाए हैं.
रसेल आईपीएल-2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. पोलार्ड क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन गेल ने अभी भी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. डेविड मिलर ने 438 मैचों में 430 और ग्लेन मैक्सवेल ने 386 मैचों में 424 छक्के लगाए हें और वे जल्द ही इस सूची में शीर्ष 10 स्थानों में जगह बना सकते हैं.
टॉप-10 में केवल एक भारतीय बल्लेबाज
टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ब्रेंडन मैक्कुलम 370 मैचों में 485 छक्कों के साथ चौथे, कॉलिन मुनरो 376 मैचों में 480 छक्कों के साथ पांचवें और रोहित शर्मा 416 मैचों में 472 छक्कों के साथ छठे स्थान पर हैं. शेन वॉटसन ने 343 मैचों में 467 छक्के जड़े हैं और वे सातवें स्थान पर हैं. एरोन फिंच 382 मैचों में 452 छक्कों के साथ आठवें, एबी डिविलियर्स 340 मैचों में 436 छक्कों के साथ नौवें और एलेक्स हेल्स 389 मैचों में 431 छक्कों के साथ 10वें नंबर पर हैं.
IPL में भी सर्वाधिक छक्के भी गेल के नाम
आईपीएल की बात करें तो इसमें भी सर्वाधिक छक्के गेल के ही नाम पर हैं. वर्ष 2009 से 2021 के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से आईपीएल में 142 मैच खेले गेल ने 357 छक्के लगाए हैं. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले एबी डिविलियर्स ने 184 मैचों की 170 पारियों में 251 और रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस) ने 236 मैचों की 231 पारियों में 250 छक्के लगाए हैं.