New Delhi: रचा गया इतिहास, IPL में पहली बार एक सीजन में 200+ के 5 स्‍कोर हुए चेज

New Delhi: रचा गया इतिहास, IPL में पहली बार एक सीजन में 200+ के 5 स्‍कोर हुए चेज

नई दिल्‍ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया रिकॉर्ड बना है. आईपीएल के एक सीजन में पहली बार 200 रन या इससे अधिक के पांच स्‍कोर चेज किए गए हैं और आईपीएल 2023 (IPL 23023) इसका गवाह बना है. मौजूदा सीजन में अब तक 47 मैच (4 मई तक) खेले जा चुके हैं और चार टीमों ने 200+ का स्‍कोर चेज किया है. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा इस सीजन में दो बार किया है. MI ने बुधवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 214 रन का स्‍कोर सफलतापूर्वक चेज किया, इससे पहले इसी टीम ने 30 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 212 रन के स्‍कोर को चेज किया था.

MI के अलावा इस सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स, कोलकाता नाइटराडर्स ओर पंजाब किंग्‍स भी एक-एक बार 200+ का स्‍कोर चेज कर चुकी हैं. नजर डालते हैं, आईपीएल 2023 के उन पांच मैचों पर, जिनमें 200 या इससे अधिक का स्‍कोर चेज कर किसी टीम ने जीत हासिल की.

1. गुजरात टाइटंस vs कोलकाता नाइटराइडर्स (9 अप्रैल)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में यश दयाल की ओर से फेंके गए पारी के आखिरी ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर रिंकू सिंह की ओर से लगाए गए पांच छक्‍कों की मदद से केकेआर ने गुजरात टाइटंस के 204 रनों का स्‍कोर सफलतापूर्वक चेज किया था. रिंकू सिंह की पारी के अलावा GT के राशिद खान की हैट्रिक के लिए भी यह मैच चर्चा में रहा था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के 53 (38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्‍के) और विजय शंकर के 63 (24 गेंदों पर चार चौके ओर पांच छक्‍के) की मदद से 4 विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के 83 (40 गेंद, आठ चौके व पांच छक्‍के), नीतीश राणा के 45 (29 गेंद, चार चौके व तीन छक्‍के) और रिंकू सिंह के नाबाद 48 (43 गेंदें, एक चौका और छह छक्‍के) की मदद से पारी की आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था.

2. लखनऊ सुपरजाइंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (10 अप्रैल)

बेंगलुरु के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करके विराट कोहली के 61, फाफ डु प्‍लेसी के 79 और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के 59 रनों की मदद से दो विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. जवाब में बैटिंग करते हुए एक समय लखनऊ की टीम पांच विकेट 105 रन पर गंवा चुकी थी लेकिन निकोलस पूरन के 62 (चार चौके व सात छक्‍के) और मार्कस स्‍टोइनिस के 65 रन (छह चौके, पांच छक्‍के) ने टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया था. मैच में आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और एक ही विकेट शेष था. बाय के जरिये यह रन आया था और LSG ने एक विकेट से मैच जीता था.

3. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स vs पंजाब किंग्‍स (30 अप्रैल)

चेपॉक पर हुए इस मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 20 ओवर में डेवोन कोनवे के 92 रन (52 गेंद, 16 चौके व एक छक्का) की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 200 रन बनाए थे. जवाब में प्रभसिमरन सिंह के 42, शिखर धवन के 28, लियाम लिविंगस्‍टोन के 40, सैम करेन के 29 और जितेश शर्मा के 21 रनों की मदद से पंजाब किंग्‍स ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था. विजयी रन सिकंदर रजा (7 गेंदों पर नाबाद 13 रन) के बल्‍ले से मैच की आखिरी गेंद पर आया था.

4. राजस्‍थान रॉयल्‍स vs मुंबई इंडियंस (30 अप्रैल)

30 अप्रैल ही एक अन्‍य मैच में भी 200  से अधिक का स्‍कोर चेज हुआ था. वानखेड़े स्‍टेडियम पर हुए इस मैच में यशस्‍वी जायसवाल के शतक (124 रन, 62 गेंद, 16 चौके और आठ छक्‍के) की मदद से राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 212 रन बनाए थे. जवाब में ईशान किशन ने 28, कैमरन ग्रीन ने 44 और सूर्यकुमार यादव ने 55 रन बनाकर MI की जीत की राह पर अग्रसर कर दिया था. तिलक वर्मा ने 29 (21 गेंद, तीन चौके व एक छक्‍का) और टिम डेविड ने 45 रन (14 गेंद, दो चौके व पांच छक्‍के) पर नाबाद रहते हुए टीम को 19.3 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया था. लक्ष्‍य मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

5 . पंजाब किंग्‍स vs मुंबई इंडियंस (3 मई)

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर हुए इस मैच में पंजाब किंग्‍स ने लियाम लिविंगस्‍टोन के 82 (42 गेंद, सात चौके और चार छक्‍के)और जितेश शर्मा के नाबाद 49 (27 गेंद,पांच चौके व दो छक्‍के)रनों की मदद से 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 214 रन बनाए थे. जवाब में खेलते हुए ईशान किशन ने 75 (41 गेंद,सात चौके व चार छक्‍के) और सूर्यकुमार यादव ने 66 (31 गेंद,8 चौके व दो छक्‍के) ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके MI के खेमे में जीत की उम्‍मीदें जगा दी थीं. इन दोनों के आउट होने के बाद टिम डेविड ने 19 और तिलक वर्मा ने 26 रन (15 गेंद, एक चौका व तीन छक्‍के) बनाकर टीम को चार विकेट खोकर टारगेट तक पहुंचा दिया था.


 ivijyw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *