OnePlus 11R 5G vs iQOO 11 5G: दोनों धाकड़ स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं सस्ते, आपके लिए किसे खरीदना होगा सही?

OnePlus 11R 5G vs iQOO 11 5G: दोनों धाकड़ स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं सस्ते, आपके लिए किसे खरीदना होगा सही?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर समर सेल जारी है. ऐसे में यहां ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और दिए जा रहे हैं. इसी सेल में iQoo 11 5G और OnePlus 11R 5G पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. दोनों ही फोन्स तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं. लेकिन, दोनों में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर होगा. आइए समझते हैं.

OnePlus 11R 5G को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अमेजन से अभी इसे बैंक ऑफर के साथ 38,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं, iQOO 11 5G की बात करें तो इसे 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी इसे डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ 49,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है.

iQOO 11 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, OnePlus 11 में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है

परफॉर्मेंस की बात करें तो iQOO 11 Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और OnePlus 11R 5G Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. iQOO 11 का प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल है. लेकिन, OnePlus 11R का प्रोसेसर भी गेमिंग और रेगुलर टास्क दोनों के लिए ही अच्छा है. iQOO 11 में V2 चिप भी एडवांस गेमिंग के लिए मिलता है. जबकि OnePlus के फोन में ऐसा कोई चिप नहीं मिलता. दोनों ही फोन LPDDR5x रैम के साथ आते हैं

बैटरी की बात करें तो दोनों में ही 5000mAh की बैटरी मिलती है. हालांकि, iQOO 11 में 120W चार्जिंग और 11R में 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. दोनों में ही वायरलेस चार्जिंग नहीं है.

कैमरे की बात करें तो iQOO 11 और OnePlus 11R 5G दोनों में ही ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. iQOO 11 में 50MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 13MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है. वहीं, OnePlus 11R 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स में 16MP का कैमरा मिलता है

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टम स्किन पर चलते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो OnePlus 11R 5G में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.2, GPS (L1 + L5), GLONASS, NFC, स्टीरियो स्पीकर्स और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है. वहीं, iQOO 11 5G में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, Bluetooth 5.3, GPS/GLONASS, USB Type-C और NFC का सपोर्ट मिलता है

अगर फैसले की बात करें तो दोनों फोन्स में iQOO 11 ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है. लेकिन, इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है. अगर आप परफॉर्मेंस फोकस्ड फोन थोड़े अच्छे कैमरा और स्मूद डिस्प्ले के साथ चाहते हैं. तो iQOO 11 5G को खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आप बजट को बढ़ाना नहीं चाहते तो OnePlus 11R 5G एक बेहतर ऑप्शन है.


 cyhz99
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *