ट्विटर, फेसबुक ही नहीं अब Gmail पर भी मिलेगा ब्‍लू टिक, कैसे पाएं, देने होंगे कितने रुपये?

ट्विटर, फेसबुक ही नहीं अब Gmail पर भी मिलेगा ब्‍लू टिक, कैसे पाएं, देने होंगे कितने रुपये?

Gmail Blue Tick : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की तर्ज पर अब गूगल ने भी जीमेल (Gmail) यूजर्स को ब्लू टिक सर्विस (Blue Tick Service) देने की घोषणा की है. गूगल का कहना है कि ब्‍लू टिक से ई-मेल भेजने वाले की सही पहचान हो जाएगी और फ्रॉड ई मेल आईडी से भेजने जाने वाले मैसेज को यूजर्स आसानी से पहचान सकेंगे. ब्‍लू टिक से यूजर्स को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सकेगा. गूगल ने यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है. गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के सभी ग्राहकों के लिए यह उपलब्ध हो गया है.

पर्सनल गूगल अकाउंट होल्डर्स को भी ये सर्विस जल्द ही दी जाएगी. अच्‍छी बात यह है कि फिलहाल गूगल ने अपनी ब्‍लू टिक सर्विस फ्री रखी है. ट्विटर की तरह वह इस सेवा के लिए अभी कोई पैसे नहीं ले रही है. अभी कंपनियों को ब्‍लू टिक सर्विस दी जा रही है. इसका फायदा वे ही कंपनियां उठा सकती हैं, जिन्‍होंने ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन (BIMI) फीचर ले रखा है. इस फीचर का इस्‍तेमाल कर रही कंपनियों को खुद-ब-खुद ये टिक मिल जाएगा. जीमेल की तरफ से शुरुआत में मशहूर कंपनियों को ब्लू टिक मार्क दिया जाएगा.

मशहूर हस्तियों को भी मिलेगा ब्‍लू टिक

गूगल ब्‍लू टिक सर्विस को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी. कंपनियों के बाद अगले चरण में मशहूर सेलिब्रिटी, मीडियाकर्मी और अन्य लोगों के लिए ब्लू टिक जारी किया जाएगा. इस ब्लू टिक के लिए यूजर्स को अपने अकाउंट को वेरिफाई करना होगा. यह ब्लू टिक सर्विस बिल्कुल ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी ही होगी.

ये सभी कंपनियां चार्ज ले रही हैं. इन कंपनियों की तरफ से प्रीमियम ऑफरिंग के तौर पर कुछ खास फीचर्स पेश किए जाते हैं, जिसके बदलते यूजर्स से चार्ज किया जाता है. राहत की बात यह है कि फिलहाल जीमेल की तरफ से कोई चार्ज लेने की घोषणा नहीं की गई है.

ट्विटर और मेटा ले रहे हैं पैसे

ट्विटर ने हाल ही में ट्विटर से लोगों के ब्लू बैज को हटा लिया था. एलन मस्क ने कहा कि जिन लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए, उन्हें अब ट्विटर को 900 रुपये प्रति माह और गोल्ड टिक के लिए कंपनियों को $1000 डॉलर देने होंगे. ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी पेड सब्‍सक्रिप्‍शन सर्विस का ऐलान किया था. इसे Meta Verified कहा जा रहा है. इसके तहत 11.99 डॉलर और 14.99 डॉलर के दो प्‍लान पेश किए गए हैं.


 pnpyzf
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *