Pathaan Bangladesh Release: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. करीब चार साल बाद बड़े परदे पर किंग खान की वापसी इतनी ज़ोरदार रही कि पठान हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसने पिछले तमाम रिकॉर्ड धराशाई कर दिए. दुनियाभर में कमाई करने के बाद अब पठान पड़ोसी मुल्क में रिलीज़ होने को तैयार है.
पठान भारत समेत दुनिया के करीब 100 देशो में 25 जनवरी को रिलीज़ की गई थी. फिल्म ने रिलीज़ के दिन से ही दमदार कमाई शुरू कर दी थी. अब करीब साढ़े तीन महीने बाद फिल्म बांग्लादेश में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म 12 मई को रिलीज़ की जाएगी.
साल 1971 के बाद रिलीज़ होगी पहली हिंदी फिल्म
साल 1971 के बाद पठान पहली हिंदी फिल्म है, जो बांग्लादेश में रिलीज़ की जा रही है. यशराज फिल्म्स ने बांग्लादेश के अथॉरिटीज़ का फिल्म की रिलीज़ के लिए शुक्रिया अदा किया है. यशराज के नेल्सन डिसूजा ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में शाहरुख खान को चाहने वालों की संख्या बहुत है.
पठान ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
पठान की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 51 दिनों में करीब 1046 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान के हिंदी वर्जन ने 522.40 करोड़ का बिज़नेस किया. इसके अलावा साउथ में फिल्म ने 18.58 करोड़ रुपये कमाए. विदेश में फिल्म ग्रॉस 391.60 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया.
बाहुबली को चटाई धूल
पठान ने कई सालों से हिंदी में पहले नंबर पर मौजूद साउथ की फिल्म बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया. बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी. अब हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर पठान, दूसरे पर बाहुबली 2 और तीसरे पर यश की फिल्म केजीएफ 2 मौजूद है.