The Kerala Story: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आज रिलीज हो गई है. इतने विवाद के बाद रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक थियेटर पहुंच रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया भी ये फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे. दरअसल किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने इस फिल्म के लिए मुलुंड में पूरा थिएटर बुक कर लिया था. जिसके बाद पिता-पुत्र ने सभी कार्य़कर्ताओं के साथ ये फिल्म देखी.
बता दें कि फिल्म का टीजर आने के बाद से ही लगातार सोमैया फ़िल्म का समर्थन कर रहे थे और ऐसे में उन्होंने पहले ही घोषित कर दिया था कि वो इस फिल्म की रिलीज वाले दिन ही जाकर पहला शो अपने कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगे.
यूपी में लोगों ने की योगी सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म देखने के बाद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए हैं और योगी सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. दरअसल आज सुबह फिल्म का पहला शो देखने के लिए लोगों की लाइन लग गई. लखनऊ के हजरतगंज स्थित नॉवल्टी सिनेमा घर में बढ़ चढ़कर लोग इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. वहीं फिल्म को देखकर बाहर निकले लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और द केरला स्टोरी की जमकर तारीफ की. साथ ही सभी ने सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
फिल्म देखकर निकले दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म सभी को जरूर देखनी चाहिए. यह मूवी नहीं यह हम हिंदू लोगों के लिए चेतावनी है. दर्शकों ने कहा सभी को इस फिल्म से सीख लेनी चाहिए. लव जिहाद में फंसकर जो मान सम्मान खत्म कर रही है उन से बचाया जाए. हमारा धर्म सभी धर्म का सम्मान करता है. दर्शक ने कहा जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो सभी इस्लाम को अपना लें.