Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव जारी है. एक चरण का मतदान हो चुका है दूसरे चरण का मतदान अब आने वाले 11 मई को होना बाकी है. आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव प्रदेश के सिर्फ 17 सीटों पर हो रहा है लेकिन राजनीतिक पारा ऐसा चढ़ा है जैसे यह लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो. निकाय चुनाव में सियासी पारा इतना चढ़ा कि बात कुंडली तक आ पहुंची है.
पांच महीने पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने अखिलेश यादव की कुंडली दिखाई है और अगले 25 सालों में अखिलेश यादव की कुंडली में सत्ता का योग नहीं है.
जिसका जवाब अखिलेश यादव ने तल्ख भाषा में दिया है. उन्होंने कहा कि आपने जहां मेरी कुंडली दिखाई वहां आपने अपनी कुंडली क्यों नहीं दिखा ली. पिछले चुनाव में हुई हार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि आप भी तो पिछला चुनाव हार गए थे. और आप की कुंडली में क्या है. जी हुजूरी. अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्या पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि पिछड़े हो पिछड़े ही रहोगे.