कैबिनेट मंत्री नंदी को जान से मारने की धमकी, 11 मिनट में 4 नंबर से आई कॉल

कैबिनेट मंत्री नंदी को जान से मारने की धमकी, 11 मिनट में 4 नंबर से आई कॉल

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री के CUG पर 11 मिनट में 4 बार अलग-अलग अनजान नंबरों से फोन आया। उनके समीक्षा अधिकारी (RO) के फोन उठाते ही दूसरी तरफ से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा-बहुत बड़े नेता बनते हो... देख लेंगे तुमको।

3 बार मोबाइल, एक बार फिक्स लाइन का इस्तेमाल

औद्योगिक विकास मंत्री ने तहरीर में लिखा है कि 19 अप्रैल की शाम 5:55 बजे से 6:05 के बीच 4 अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे। जिसे समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री को जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरे अल्फाज को सुनकर अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी।

पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू हो गई। सामने आया कि 3 मोबाइल नंबर और एक बेसिक फोन का नंबर का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस इन नम्बरों की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक से शिकायत की गई थी। DCP के निर्देश पर मामले की जांच के बाद हजरतगंज थाना में FIR दर्ज हुई।

मंत्री नंदी से जुड़ी हुई ये खबरें भी पढ़िए...

नंदी और केशव की तल्खी योगी कम नहीं कर सके:नंदी ने केशव का नाम तक नहीं लिया; योगी ने अभिलाषा की तारीफ 5 बार की

सपा नेता रहे रईस शुक्ला को BJP में शामिल करने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से खफा नंद गोपाल गुप्ता नंदी के दिलो की दूरियां सीएम योगी की मौजूदगी में भी कम होती नहीं दिखीं। नंदी ने मंच से एक बार भी केशव प्रसाद मौर्य का नाम नहीं लिया।। पढ़ें पूरी खबर...

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं पार्टी:प्रयागराज में मंत्री नंदी बोले- कुछ लोग पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं

प्रयागराज में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी दो गुट में बंट गए हैं। एक गुट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है। वहीं, दूसरा गुट कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का है। भले ही दोनों नेता एक दूसरे का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन अंदरखाने में चल रही अंतर्कलह से साफ हो चुका है कि भाजपा में दोनों नेता पार्टी में और आमजन में अपना कद एक दूसरे से बढ़ाने में लगे हैं।


 5bxq4r
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *