UP में 2 दिन और आंधी-बारिश के आसार, गुरुवार को 48 शहरों में जमकर हुई बरसात

UP में 2 दिन और आंधी-बारिश के आसार, गुरुवार को 48 शहरों में जमकर हुई बरसात

यूपी में बारिश और आंधी का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 75 जिलों में दो दिनों यानी 7 मई तक बारिश-आंधी की संभावना जताई है। गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के 48 जिलों में जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा कानपुर में 38.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में 12.7, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 15, हरदोई में 20.2, अयोध्या में 33.8 और बुलंदशहर में 27.5 मिमी. तक मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई।

आने वाले 24 घंटे का मौसम

7 और 8 मई को ओले के साथ बारिश हो सकती है

CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय के ने बताया कि 7 और 8 मई को भी बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे यूपी में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। वहीं मई के आखिरी पखवाड़े में अनुमानित मौसम की बात करें तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

बीते 24 घंटे का मौसम

औसत से कम तापमान बना हुआ

यूपी में गुरुवार को वाराणसी, गाजीपुर, कौशांबी, कुशीनगर में सुबह बारिश हुई। दिन चढ़ने के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा में मई के महीने में कोहरा/धुंध छा गई। हालांकि बारिश के चलते यूपी में औसत से भी कम तापमान बना हुआ है। अधिकतम तापमान 35°C के आसपास चल रहा है। बीते 24 घंटे में इटावा में 11°C, कानपुर में 10°C और मुजफ्फरनगर में 11°C सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

यूपी के प्रमुख शहरों में बारिश का हाल

शहर बारिश (मिमी.)

कानपुर 38.4

लखनऊ 12.7

मुरादाबाद 19.0

हरदोई 20.2

अयोध्या 33.8

गोरखपुर 08.1

बुलंदशहर 27.5

वाराणसी 15.0

अलीगढ़ 09.4

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

आगरा 31.1 °C 19.0°C

बरेली 30.9°C 17.5°C

अयोध्या 31.0°C 19.0°C

गोरखपुर 32.0°C 21.4°C

कानपुर 30.4°C 19.2°C

लखनऊ 32.1°C 19.2°C

मेरठ 31.4°C 16.0°C

वाराणसी 32.9°C 20.0°C

प्रयागराज 32.0°C 20.0°C

बरेली में आज भी हो सकती है हल्की बारिश

बरेली में 4 दिन बाद आज मौसम साफ है। मौसम विभाग के अनुसार शहर और देहात के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 17°C और अधिकतम तापमान 32°C पहुंचने का पूर्वानुमान है। हवा की स्पीड 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रह सकती है। इससे पहले गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे।

24 घंटे पहले यूपी के मौसम की कवरेज भी आपको पढ़वाते हैं...

वाराणसी में सुबह बारिश, गाजियाबाद में छाई धुंध:मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 52 मिमी. बारिश; कानपुर-लखनऊ में देर रात तक बरसात

शुक्रवार को मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के कुछ शहरों के लिए बारिश-आंधी का पूर्वानुमान दिया। वहीं, सुबह वाराणसी में करीब 7 बजे बारिश शुरू हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि कम दबाव क्षेत्र होने की वजह से बारिश हो रही है। इसमें वेस्ट यूपी के शहर शामिल हैं। वहीं, कानपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में बुधवार देर रात तक मूसलाधार बारिश होती रही।

गरमी के मौसम में NCR की सड़कों पर धुंध, तापमान 15 डिग्री तक गिरादिल्ली समेत गाजियाबाद और नोएडा में 4 मई की सुबह एकदम अलग थी। जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार होना चाहिए, वहां कोहरा/धुंध की चादर नजर आई। लोग जब सुबह सोकर उठे तो बाहर का नजारा देखकर हैरान रह गए। मई के महीने में भी दिसंबर-जनवरी जैसा मौसम नजर आ रहा था


 l3qmow
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *