Karnataka elections 2023: रियल एस्टेट कारोबारी की कार पर छापा मारा, छापेमारी में 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त

Karnataka elections 2023: रियल एस्टेट कारोबारी की कार पर छापा मारा, छापेमारी में 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त

कोलार में बांगरपेट तालुक के एक गांव से 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक रियल एस्टेट कारोबारी की कार पर छापा मारा, जिसमें बोरे में रखी नकदी बरामद की गई। इसके बाद गांव की तलाशी लेने पर और नकदी बरामद की गई।

ऐसा आरोप है कि यह धन 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के बीच बांटा जाना था। राज्य में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 117 करोड़ रुपए नकद, 85.53 करोड़ रुपए मूल्य का सोना ओर 78.71 करोड़ रुपए की शराब जब्त की जा चुकी है।


 qikvnb
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *