New Delhi: पहली बार मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, iPhone 14 खरीद सकेंगे 40 हजार से भी कम में ग्राहक, नोट कर लें तारीख

New Delhi: पहली बार मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, iPhone 14 खरीद सकेंगे 40 हजार से भी कम में ग्राहक, नोट कर लें तारीख

अपकमिंग Amazon ग्रेट समर सेल में iPhone 14 की बिक्री 40,000 रुपये से भी कम में होगी. इस हैंडसेट को ऐपल ने पिछले साल iPhone 13 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया था. अब सेल में ग्राहक इसे बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे. हालांकि, इसमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल होंगे. ये सेल 4 मई को शुरू होगी. खत्म कब होगी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है.

इस अपकमिंग सेल में ग्राहक iPhone 14 को 39,293 रुपये तक की कम कीमत में खरीद पाएंगे. ध्यान रहे कि ये एक अमेजन प्राइम एक्सक्लूसिव ऑफर होगा और ग्राहकों को इस कीमत में फोन खरीदने के लिए एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाना पड़ेगा.

अपकमिंग अमेजन ग्रेट समर सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन को डिस्काउंट के बाद 66,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को 375 रुपये का ICICI Bank और Kotak Bank डिस्काउंट और 2,331 रुपये का अमेजन पे क्रेडिट कार्ड कैशबैक मिलेगा.

साथ ही 5,000 रुपये का अमेजन पे रिवॉर्ड भी डील का हिस्सा होगा. इन सबके अलावा ग्राहकों पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे. इन सभी ऑफर्स के साथ ग्राहक iPhone 14 को 39,293 रुपये में खरीद पाएंगे.

अमेजन के डील वाली लैंडिंग पेज पर ये भी जानकारी दी गई है कि बायर्स iPhone 14 को 42,143 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए ग्राहक iPhone 12 और iPhone 11 को एक्सचेंज कर 17,000 रुपये का डिस्काउंट और 2,481 रुपये का Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड कैशबैक पा सकते हैं. इसमें बाकी ऑफर्स सेम रहेंगे.

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, 12MP के दो रियर कैमरे और A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है.


 926iob
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *