गर्मी में ठंडक न मिले तो बहुत परेशानी होती है. बॉडी ठंडी रहे इसके लिए हम तरह-तरह के उपाय खोजते हैं, और बजट कम होने के कारण कई लोग महंगे एसी और कूलर भी नहीं खरीद पाते हैं. इसलिए आज हम बता रहे हैं 1500 रुपये से कम दाम में आने वाले मिनी कूलर के बारे में...
Mini Cooler: तपती गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. मई-जून में ये हाल हो जाता है कि बिना कूलर, एसी के तो रहा ही नहीं जा सकता है. बाज़ार में गर्मी से बचाव के लिए कई रेंज के कूलर और एसी बिकते हैं. लेकिन कई बार कम बजट के चलते लोग कूलर भी नहीं लगा पाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कई ऐसे पोर्टेबल मिनी कूलर ऑप्शन लाए हैं, जिससे आपका घर आराम से ठंडा हो जाएगा...
मिनी पोर्टेबल कूलर सामान्य कूलर के मुकाबले में बहुत हल्के होते हैं लेकिन इनकी कूलिंग करने की क्षमता बड़े कूलर की होती है. इनकी खास बात यह है कि आपको इन कूलर्स को एक जगह फिक्स नहीं करना पड़ेगा, और इसे आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं.
KROOH Mini Portable Air Cooler: Krooh मिनी पोर्टेबल एयर कूलर गर्मियों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. ये एक छोटे से कमरे को आसानी से ठंडा कर देता है क्योंकि इसमें 3-स्पीड कूलिंग फैन लगे हुए हैं. इसका वज़न 210g है. इसकी असल कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन अमेज़न से इसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Cupex Mini Portable Air Cooler: इस कूलर की कैपेसिटी 500ml है. इसमें एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर भी दिए गए हैं. इसमें 3-स्पीड कूलिंग फैन के साथ-साथ एक मिनी पर्सनल एयर कूलर भी दिया गया है. Amazon पर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,999 रुपये है.
VVX Mini Portable Air Cooler: इस मिनी पोर्टेबल एयर कूलर में आप आसानी से पानी भर सकते हैं. इसे माइक्रो USB द्वारा भी चलाया जा सकता है. इस कूलर को आप अपनी कार में रखकर भी चला सकते हैं.
इस VVX मिनी पोर्टेबल एयर कूलर को कहीं भी ले जाना काफी आसान है. यह पंखे के मुकाबले तापमान को 7 डिग्री कम कर देता है. इसकी असल कीमत 2,849 रुपये है, लेकिन 33% डिस्काउंट के बाद इसे 1895 रुपये में खरीदा जा सकता है.