UP Polytechnic Admission 2023 में अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, जून में होगी परीक्षा

UP Polytechnic Admission 2023 में अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, जून में होगी परीक्षा

UP Polytechnic Admission 2023: उत्तर प्रदेश संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब प्रदेश के पॉलिटेक्निक काॅलेजों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 1 मई 2023 थी, जिसे 14 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

इस संबंध में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है. पंजीकरण की प्रक्रिया 1 मार्च 2023 से शुरू हुई है.

वहीं कैंडिडेंट्स को एप्लीकेशन में करेक्शन करने का भी समय दिया जाएगा, जिसके तहत आवेदक अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. करेक्शन ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए रजिस्टर्ड आवेदक को अपने एप्लीकेशन नंबर से लॉगिन करना होगा.

कितनी है आवेदन फीस ?

इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं जबकि एससी / एसटी वर्ग के एप्लीकेशन फीस 200 रुपये निर्धारित की गई है.

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 कैसे करें आवेदन ?

आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं

होम पेज पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें.

अब पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

फीस जमा करें और सबमिट करें.

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 कब होगी ?

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023, 1 जून 2023 से 5 जून 2023 के बीच होगी. Exam के लिए Admit Card जारी किया जाएगा. Admit कार्ड मई के अंत में जारी किया जाएगा. एग्जाम और एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक में विभिन्न प्रकार के कुल 77 कोर्स है और कुल दो लाख से अधिक सीटें हैं. नतीजे घोषित होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसका शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.


 0635h9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *