New Delhi: PM MODI ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में रोड शो किया

New Delhi: PM MODI ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में रोड शो किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरी कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह जिले कलबुर्गी में एक बड़ा रोड शो किया। खरगे द्वारा मोदी की तुलना एक “जहरीले सांप” से करने और उनके विधायक-पुत्र और पूर्व मंत्री प्रियंक खरगे केउन्हें ‘नालायक’ करार देने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री का यह रोडशो हुआ है। ‘मोदी-मोदी’ के नारों और 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री के नए नारे ‘ई बैरिया निर्धारा, बहुमतदा भाजपा सरकारा’ के बीच रोड शो कलबुर्गी शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुजरा। एक सजे-धजे खुले वाहन में सवार मोदी ने भाजपा की भगवा टोपी पहन रखे थी और अपने गले में पीली शॉल लपेट रखी थी।

उनके साथ कलबुर्गी से भाजपा सांसद उमेश जाधव और केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा भी थे। मोदी ने सड़क के दोनों तरफ खड़े उत्साही लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं रायचूर के सिंधनूर में प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर के साथ जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए कीचड़ में फंस गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में नजर आया कि काफी प्रयास के बाद हेलीकॉप्टर को कीचड़ से निकाला गया।

सिंधनूर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद जब प्रधानमंत्री अपने हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए तो उनके साथ चल रहे एक अन्य हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने का प्रयास किया लेकिन कीचड़ में फंस गया। इससे पहले दिन में, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को एचएएल हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जब एक चील कॉकपिट के कांच से टकरा गई। पक्षी की टक्कर से हेलीकॉप्टर शीशा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन शिवकुमार, चालक दल और वाहन में मौजूद एक कन्नड़ समाचार चैनल के एक पत्रकार सहित अन्य लोग सुरक्षित थे।


 4dk1ib
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *