नई दिल्ली: क्रिकेट को ‘जेंटलमैन’ गेम कहा जाता है. लेकिन कभी कभी खिलाड़ी मैदान पर ऐसी ‘गंदी’ हरकत कर देते हैं जिससे इस खेल को शर्मसार होना पड़ता है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 43वें मैच में खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग मैच की बजाय उस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आए. विराट मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भिड़ गए. विराट को इस हरकत के लिए उनपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया. लेकिन क्या आपको पता है कि जुर्माने का असर कोहली की जेब पर नहीं पड़ेगा. यानी उन्हें नुकसान फूटी कौड़ी का नहीं होगा. ऐसा क्यों? चलिए हम आपको बताते हैं.
ईकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 18 रन से हरा दिया. लो स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने आसानी से जीत दर्ज कर लखनऊ से पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया. मैच के दौरान विराट को विकेट लेने के बाद आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट करते हुए देखा गया. लखनऊ के विकेट जब गिर रहे थे तब विराट मैदान में कभी मुंह पर उंगली रखकर सेलिब्रेट कर रहे थे तो कभी दर्शकों को शोर करने के लिए इशारा कर रहे थे. इसके बाद वह विपक्षी खिलाड़ी नवीन उल हक और अमित मिश्रा से मैदान पर भी नोंकझोक करते नजर आए. मैच के बाद वह लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी लड़ गए.
विराट को आरसीबी ने 15 करोड़ में किया था रीटेन
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा. अब सवाल ये है कि विराट को 100 फीसदी मैच फीस का जो जुर्माना लगा उसकी रकम कितनी है. दरअसल, विराट पर जो जुर्माना लगा वह 1.07 करोड़ का है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह जुर्माना विराट कोहली अपनी जेब से नहीं भरेंगे. जी हां, करोड़ों का यह जुर्माना कोहली की फ्रेंचाइजी आरसीबी भरेगी. और हां, इससे विराट की सैलरी से कोई लेना देना नहीं है. यानी विराट को आरसीबी ने 2023 में 15 करोड़ में रीटेन किया था उसपर भी इसका असर नहीं पड़ेगा. यानी उन्हें नुकसान शून्य का होगा.
आईपीएल 2023 में 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं कोहली
विराट कोहली ने इस मुकाबले में कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. कोहली 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने मैच में 2 कैच लपके. इस आईपीएल में विराट कोहली 9 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 364 रन बना चुके हैं.