नई दिल्ली: आईपीएल में कई बार रोमांच के तीसरे डोज से भरे मुकाबले देखने को मिलते हैं. जिसके बाद टीम के खिलाड़ी मैदान में अपने अंदर भरी टीस निकालते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ इस सीजन देखने को मिला, कहानी का पहला पन्ना 10 साल पहले आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले में ही लिख दिया गया था. लेकिन 2023 में उसको हवा दी चिन्नास्वामी में आरसीबी को मिली हार ने, जब लखनऊ टीम के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्राउड को शांत कराने वाला रिएक्शन देखने को मिला. यह वही रिएक्शन था जो विराट कोहली (Virat Kohli) के सर चढ़कर बोला.
विराट कोहली ने इस बात का बदला लखनऊ से उसके घर में लिया. इस मैच में किंग कोहली का सिर्फ बल्ला नहीं बोला, बल्कि उनका एग्रसिव रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. बात यहीं खत्म नहीं हुई थी, कोहली ने लखनऊ की टीम को जवाब देने का जिम्मा अकेले ही ले लिया. अंत में वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी, 10 साल पहले के कोहली और गंभीर एक बार फिर आमने-सामने दिखे. दोनों खिलाड़ियों के बीच भरी भीड़ में जमकर बहस हुई. इस बहस का केंद्र बने थे अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक. मैदान में विराट और नवीन के बीच गर्मा-गरम बहस देखने को मिली. हैंड शेक के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों द्वारा गर्मा-गरमी को विडीयोज में साफ देखा जा सकता है. विराट कोहली से हर कोई वाकिफ है, बात करें नवीन-उल-हक की तो 2 साल पहले की एक घटना के बाद उनके बयान से समझा जा सकता है उन्होंने सवा शेर बनने की कोशिश क्यों की?
शाहिद अफरीदी से हुआ था बवाल
नवीन-उल-हक और शाहिद अफरीदी के बीच साल 2020 में बहस देखने को मिली थी. जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘युवा खिलाड़ियों के लिए मेरी राय है कि वह खेल खेलें न कि अपशब्द का प्रयोग करें.’ जिसके बाद 23 वर्षीय प्लेयर ने अपनी भावना साफ दी थी. हालांकि, विराट कोहली के साथ हुई घटना के बाद इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नवीन-उल-हक ने अपने किसी दोस्त से कहा, ‘मैं भारत आईपीएल खेलने आया हूं किसी के अपशब्द सुनने नहीं.’
मैं पीछे नहीं हटूंगा- नवीन-उल-हक
शाहिद अफरीदी के ट्वीट के बाद नवीन ने पत्रिका को बताया था, ‘अगर कोई मुझसे कुछ कह रहा है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. मैं बचपन से ऐसा हूं. यह स्वाभाविक रूप से मुझमें है. अगर मैंने कहा कि जब कोई मुझसे कुछ कहेगा तो मैं पीछे हट जाऊंगा, तो यह सच नहीं होगा. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं ऐसा नहीं करूंगा. यह मेरे खून में है.’