गूगल पिक्सल 7a को लेकर लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि फोन की लॉन्चिंग काफी नज़दीक आ गई है, और यही वजह है कि अब फोन के खास फीचर्स भी ऑनलाइन स्पॉट किए जा रहे हैं. अब फोन की फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें इसकी रिटेल पैकेजिंग देखी जा सकती है. साथ ही ये भी सामने आ गया है कि फोन किन कलर में पेश किया जा सकता है.
पॉपुलर लीक्सटर SnoopyTech ने फोन की फोटो को शेयर किया है, जो अक्टूबर 2022 में पेश किए गए वैनिला पिक्सेल 7 के साथ फोन की डिज़ाइन समानताएं दिखाती हैं, और इसमें Tensor G2 चिपसेट मिलता है.
फोटो से ये भी पता चलता है कि Pixel 7a में एक डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक नया 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा. रिटेल बॉक्स पैकेजिंग से हिंट मिला है कि ये फोन अपने मॉडल Pixel 7 और 7 Pro की तरह बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर के साथ नहीं आएगा. हालांकि अब ऐसा देखा जा रहा है फ्लैगशिप फोन बनाने वाली कंपनियां बॉक्स से चार्जर हटा रही हैं.
इसके अलावा Pixel 7a एक ब्लू कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जो किसी Pixel फोन के लिए पहली बार होगा. म्यूट ब्लू शेड पिक्सेल 7 के लेमन ग्रास कलर की के समान है.
कई रेंडर हुए लीक
Pixel 7a के और रेंडर भी ऑनलाइन सामने आए हैं. पता चला है कि फोन को कोरल कलरवे में भी पेश किया जा सकता है, जो बहुत हद तक Pixel 4 और 4XL की याद दिलाते हैं.
इसके अलावा, MySmartPrice की एक हालिया रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि Pixel 7a को GeekBench लिस्टिंग पर देखा गया था. यहां से मालूम हुआ कि फोन Tensor G2 SoC से लैस होगा. ये वही प्रोसेसर है जो पिक्सल 7 और 7 प्रो में दिया गया है.
लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. आखिर में ये बता दें कि कंपनी अपने इस फोन को कंपनी के सालाना कॉन्फ्रेंस Google I/O 2023 में पेश करेगी. कहा जा रहा है कि कंपनी का ये फ्लैगशिप फोन पहले से मौजूद वनप्लस, Mi के प्रीमियम रेंज को बड़ी टक्कर देगा.