New Delhi: Anand Mahindra करते हैं सिर्फ इस सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल, 1 करोड़ से भी ज्यादा हैं फाॅलोअर्स

New Delhi: Anand Mahindra करते हैं सिर्फ इस सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल, 1 करोड़ से भी ज्यादा हैं फाॅलोअर्स

Anand Mahindra Birthday: आज आनंद महिंद्रा अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 1 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. वह काफी लंबे समय से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चेयरमैन है और उनकी लीडरशिप में आज कार निर्माता महिंद्रा नई ऊंचाइयों को छू रही है. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले पोस्ट करते रहते हैं.

हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि वे केवल एक सोशल मीडिया App का इस्तेमाल करते हैं. आज आनंद महिंद्रा के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन सा सोशल मीडिया ऐप है जिसका वो इस्तेमाल करते हैं और बाकि एप्स पर उनके अकाउंट क्यों नहीं है.

आनंद महिंद्रा को पसंद है सिर्फ ये ऐप

आनंद महिंद्रा के यूथफुल और इनोवेटिव अंदाज के चलते देश दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन उनकी तारीफ कर चुके हैं. वह सोशल मीडिया ऐप ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं हमेशा कुछ मोटिवेशनल चीजें शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें कि ट्विटर के अलावा आनंद महिंद्रा का अकाउंट और किसी अन्य सोशल मीडिया ऐप पर नहीं है. यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स पर वो मौजूद नहीं हैं.

ट्विटर पर हैं करोड़ों फाॅलोअर्स

आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट को 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वे खुद केवल 304 लोगों को फॉलो करते हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ केवल अपनी कंपनी की ही गाड़ियां यूज करते हैं. इसके पीछे उनकी सोच अपने ब्रांड को प्रमोट करना है. उनका मानना है कि यदि वे अपने ब्रांड की ही गाड़ी का खुद इस्तेमाल नहीं करेंगे तो दूसरो को ऐसा करने के लिए कैसे प्रेरित करेंगे।

बता दें कि एमएंडएम के सीईओ का नेट वर्थ 2.1 बिलियन डॉलर है. वे एक परोपकारी और समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट की मदद से लोगों से जुड़कर कई जरूरतमंदों की मदद की है.

महिंद्रा की ये कारें है सबसे पॉपुलर

महिंद्रा को स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी कारों के लिए जाना जाता है. कंपनी की दोनों कारें केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में खूब बिक रही हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो और सफारी जैसे मॉडलों को प्राइवेट और कमर्शियल यूज के लिए भी एक्सपोर्ट करती है. साल 2020 में लॉन्च हुई नई थार और नई जनरेशन स्कॉर्पियो-एन की भी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है.

Leave a Reply

Required fields are marked *