Met Gala 2023: एक लाख मोतियों से बनी आलिया भट्ट की ड्रेस, जानें आउटफिट की खास बातें

Met Gala 2023: एक लाख मोतियों से बनी आलिया भट्ट की ड्रेस, जानें आउटफिट की खास बातें

Met Gala 2023: बीते रात हार साल की तरह इस बार भी फैशन और ग्लैमर का त्योहार मेट गाला मनाया गया है. हर बार की तरह इस बार में भी हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत दूसरे फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने इस बड़े समारोह में शिरकत की. मेट गाला 2023 में आलिया भट्ट ने अपना जलवा बिखेरा. वो बेहद ही खूबसूरत अंदाज में रेड कार्पेट पर नजर आईं.

आलिया मोतियों से जड़ी एक खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो किसी से परी से बिल्कुल भी कम नहीं लगीं. वो बेहद ही खूबसूरत लगीं और अपने सुंदर लुक से महफिल में चार चांद लगा रही थीं. साथ में उन्होंने एक अट्रैक्टिव सी ईयरिंग्स भी कैरी की. आलिया की ये ड्रेस कई मायनों में खास है. चलिए आपको बताते हैं.

एक लाख मोतियों से बना गाउन

आलिया जो गाउन पहने हुए नजर आईं, उसे अमेरिकन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है. इसकी जानकारी खुद तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आलिया ने दी है. आलिया ने बताया कि वो हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहती थीं जो उन्हें अथेंटिक एहसास कराए और मेड इन इंडिया हो. और इस ड्रेस से उन्हें ऐसा एहसास कराया है.

इस ड्रेस के डिजाइनर भले ही अमेरिकन है, लेकिन इसे बनाया भारत में गया है. मेड इंडिया होने के अलावा इस ड्रेस की एक खास बात ये भी है कि इसको बनाने में एक लाख मोतियों का इस्तेमाल हुआ है, जो उसे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है. आलिया का ये लुक मॉडल क्लॉडिया शिफर के 1992 में पहने गए शनेल ब्राइडल लुक से इंस्पायर है.

सास नीतू कपूर ने की तारीफ

ये आलिया भट्ट का मेट गाला का डेब्यू है और अब वो काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके लुक की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. उनकी सास और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी उनकी तारीफ की है. आलिया की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “स्टनिंग”. साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी ड्रॉप की.

Leave a Reply

Required fields are marked *