उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गयी दो ओमनी कार और अवैध असलहा बरामद किए हैं।
दरअसल निकाय चुनाव की चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर चोरी की कार को पीछे मुड़कर भागने की फिराक में इन बदमाशों को रोकने के चक्कर में पुलिस की इनसे मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस पर फायर करके भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गयी दो ओमनी कार और दो अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड तलाशने के अलावा इनसे और वाहनों की चोरी की वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है
हरदोई की शहर कोतवाली पुलिस के पहरे में खड़े बबलू राठौर और राजाराम राठौर पिहानी कोतवाली इलाके के भिरिया गांव के रहने वाले हैं जिनको शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की टीम सधई बेहटा रोड पर चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना दिए दो शातिर ऑटो लिफ्टर एक चोरी की ओमनी कार के साथ सधई बेहटा गांव की तरफ से हरदोई की और आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। उसी दौरान पुलिस को एक बिना नंबर प्लेट की ओमनी कार आती दिखाई दी जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार में सवार व्यक्तियों ने कार को पीछे की तरफ मोड़ कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करके कार को छोड़कर पैदल भागने लगे लेकिन पुलिस बल ने घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को दौड़ा कर पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़े गए जब दोनों बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की यह ओमनी कार उन्होंने कोतवाली शहर के एक अस्पताल के पास से चोरी की थी। जबकि एक दूसरी ओमनी कार पिहानी क्षेत्र से चोरी की है। जिसको दोनों की निशानदेही पर बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों ऑटो लिफ्टर बदमाशों के पास पुलिस ने दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।