New Delhi: बुजुर्ग के अकाउंट के निकले करीब 1 लाख, हैरान करने वाला है साइबर फ्रॉड का ये तरीका

New Delhi: बुजुर्ग के अकाउंट के निकले करीब 1 लाख, हैरान करने वाला है साइबर फ्रॉड का ये तरीका

जब से छोटे-बड़े सभी काम स्मार्टफोन्स फोन से होने लगे हैं. तब से साइबर अपराधी भी काफी सक्रिय हो गए हैं और रोज लोगों को नए-नए तरीकों से ठगने की तरकीब निकाल लाते हैं. पिछले कुछ समय से गूगल से मिले कस्टमर केयर नंबर के चलते काफी अपराध हुए हैं. अब एक ताज़ी घटना उत्तराखंड से सामने आई है. जहां एक अज्ञात शख्स ने fastag रिचार्ज में मदद करने के बहाने एक 72 वर्षीय बुजुर्ग से लगभग 1 लाख रुपये की ठगी की है.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता विश्न मोहन बहुगुणा ने कहा कि जब वे एक पॉपुलर ई-कॉमर्स ऐप से ऑनलाइन परचेज के लिए पेमेंट कर रहे थे. तब उनके अकाउंट से धोखे से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने कहा की घटना से एक दिन पहले बहुगुणा ने अपने फोन में Fastag Support नाम का एक ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड किया था. ये ऐप पीड़ित ने ठग के कहने पर डाउनलोड किया था, जिसने खुद को कंपनी का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया था

इस ठग का नंबर बुजुर्ग को गूगल पर fastag कंपनी का कस्टमर केयर कॉन्टैक्ट खोजते वक्त मिला था. ठग ने उन्हें अपनी KYC डिटेल अपडेट करने और ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा था.

इसके बाद जब ठग के कहने पर पीड़ित ने ऐप को डाउनलोड किया. उनका फोन 30 मिनट तक हैंग हो गया और खुद से काम करने लगा. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को ऐसा लगा कि कोई तकनीकी दिक्कत है.

पुलिस ने बताया कि जब अगले दिन बुजुर्ग ने एक ई-कॉमर्स ऐप पर डेबिट कार्ड डिटेल डालकर पेमेंट करने की कोशिश की उनका मोबाइल फिर हैंग हो गया. उन्हें ट्रांजैक्शन के लिए कोई OTP भी नहीं मिला और 10 मिनट बाद मोबाइल फिर से काम करना शुरू कर दिया. 

बाद में उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से तीन ट्रांजैक्शन हुए हैं और कुल 99,500 रुपये कट गए हैं. इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है


 5kerqa
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *