अगर आप ट्रैवल करना पसंद करते हैं तो काफी सारे काम के गैजेट्स पहले ही रखते ही होंगे. लेकिन, एक डिवाइस ऐसा है जिसके बार ज्यादा लोग ख्याल नहीं करते. दरअसल, कई बार जब हम दूसरे देशो में जाते हैं तो वहां प्लग टाइप अलग तरह के होते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चार्ज करने या प्लग करने में दिक्कत आती है. ऐसे में हम यहां एक आपको एक बेहद काम के पोर्टेबल डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑल-इन-वन ट्रैल एडाप्टर की. ऐसा हो सकता है कि आप कहीं बाहर हो अचानक आपको जरूरी काम करना पड़ जाए. लेकिन, जिस जगह से आप काम करना चाहते हैं वहां सिंगल प्लग पॉइंट हो और आपके पास कनेक्ट करने के लिए कई डिवाइस हों.
ऐसा आपके साथ किसी ठहरने वाले होटल में भी हो सकता है. ऐसे में ट्रैवल के दौरान ये ऑल-इन-वन एडाप्टर आपके बेहद काम आ सकता है. आप RTS dual-USB universal travel adapter अमेजन से खरीद सकते हैं.
ये एडाप्टर अमेजन पर फिलहाल 587 रुपये में उपलब्ध है. ये 150 से ज्यादा देशों के प्लग टाइप के साथ कंपैटिबल है. ये US/EU/UK/AU देशों के प्लग जैसे थाईलैंड, न्यूजीलैंड, इज़राइल, इटली, रोम, फ्रांस, स्पेन, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया, भारत, हांगकांग, अर्जेंटीना, पेरू, कोरिया और एशिया के साथ कंपैटिबल है.
इसमें 5 अलग-अलग इनपुट प्लग भी मिलते हैं. साथ ही ये लगभग सभी USB डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल भी है. इसकी पावर रेटिंग 6A और 100-250V AC है.
ये इंटरनेशनल ट्रैवल पावर एडाप्टर बिल्ट-इन सेफ्टी शटर के साथ आता है. जो यूजर्स को सॉकेट आउटलेट पर लाइव पार्ट्स को सीधे टच होने से बचाता है