Microsoft बंद करने जा रहा है Windows 10, अब नए अपडेट भी नहीं मिलेंगे

Microsoft बंद करने जा रहा है Windows 10, अब नए अपडेट भी नहीं मिलेंगे

Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि कंपनी अब Windows 10 कोई मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज नहीं करेगी. कोई अब ये सर्विस बंद होने जा रही है. कंपनी ने कहा कि Windows 10 22H2 ऑपरेटिंग सिस्टम का फाइनल वर्जन होगा. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि Windows 10 के सभी वर्जन को कुछ और साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. हालांकि, ये भी 14 अक्टूबर 2025 को बंद हो जाएगा.

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Windows 10 के लिए 14 अक्टूबर 2025 को सपोर्ट खत्म हो जाएगा. जबकि, मौजूदा 22H2 Windows 10 का फाइनल वर्जन होगा और सभी एडिशन को मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. लेकिन, केवल तय की गई तारीख तक

इसके साथ ही अब कंपनी चाह रही है कि यूजर्स Windows 11 में अपडेट हो जाएं. क्योंकि, अब Windows 10 में कोई फीचर अपडेट नहीं होंगे. गौर करने वाली बात ये है कि Windows 11 मार्केट में डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से है

अगर आप Windows 10 के ओरिजनल यूजर हैं तो फ्री में Windows 11 में अपग्रेड कर सकते हैं. लेकिन, अगर आप Windows 7 या इससे पहले का वर्जन का यूज कर रहे हैं तो आपको Windows 11 खरीदना पड़ सकता है. वहीं, HP, Dell, Lenovo, Asus, Acer और Samsung जैसी कंपनियों के लैपटॉप लेने वाले यूजर्स को Windows 11 फ्री मिलेगा

Windows 11 कंपैटिबिलिटी के लिए TPM 2.0 का होना जरूरी है. जोकि एक सिक्योरिटी स्टैंडर्ड है और इसका CPU में इनेबल होना जरूरी है. कुछ पुराने CPU में इसका सपोर्ट करते हैं. हालांकि, ये बाय डिफॉल्ट बंद होता है. Asus और Acer जैसे ब्रांड्स ने हाल ही में एलिजिबल CPUs में TPM 2.0 इनेबल करने के लिए BIOS अपडेट जारी करना शुरू किया है. ऐसे में अगर आपका CPU काफी पुराना नहीं होगा तो ये Windows 11 को सपोर्ट करेगा

वहीं, जिन यूजर्स के पास Windows 10 वर्जन के साथ वाला PC है. वो सीधे सेटिंग सेक्शन में जाकर ये चेक कर सकते हैं कि उनके डिवाइस में लेटेस्ट वर्जन रिसीव हुआ है या नहीं. ध्यान रहे कि अगर आपके पीसी या लैपटॉप में अपडेट नहीं आया है तो ये Windows 11 के साथ कंपैटिबल नहीं है. ऐसे में आपको लेटेस्ट वर्जन को यूज करने के लिए नया लैपटॉप खरीदना होगा.


 tjnxm7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *