मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है.नगर निकाय चुनाव 2023 के दौरान गाड़ियों की चेकिंग अभियान में मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी धनराशि बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस को चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 41 लाख रुपए बरामद हुए हैं. गाड़ी में सवार लोग ने इन रुपयों के बारे में पुलिस को कोई कागजात दिखा नहीं पाए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ये नहीं बता पाए कि वो पैसे कहां से निकाले गए और किस लिए ले जाए जा रहे थे. सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, और पुलिस के आलाधिकारी को दे दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस क कहना है कि निकाय चुनाव 2023 में ऐसी रकम बड़े पैमाने पर लोग अवैध रूप से खर्च कर रहे हैं. जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल, पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है मामला?
दरअसल, प्रभारी निरीक्षक पंकज राय और सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह समेत एफएसटी टीम सठेडी नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक स्वीफ्ट गाडी डिजायर नंबर UP 15 FT 6111 को चेकिंग के लिए रोका गया. जिसे कार को जमालूद्दीन चला रहा था. जिसके साथ फरमान भी था. तलाशी लेने पर कार से 41 लाख रुपए कैश बरामद किया गया.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि जमालूद्दीन मेरठ से आ रहा था, बरामदगी के बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सका न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले है. सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, लोकल पुलिस व उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी है.
इनकम टैक्स की टीम पूछताछ में जुटी
हालांकि, आयकर विभाग की टीम द्वारा जमालूद्दीन से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है. जिसे ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने जरूरी कार्यवाही की जा रही है.