अब 6 वर्ष आयु तक के बच्चों का होगा कक्षा 1 में दाखिला, गाइडलाइंस जारी

अब 6 वर्ष आयु तक के बच्चों का होगा कक्षा 1 में दाखिला, गाइडलाइंस जारी

Nursery Admission 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब कक्षा 1 में एडमिशन की उम्र तय कर दी गई है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इसकी जानकारी प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी है.

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा कि क्लास एक में एडमिशन के आयु सीमा निर्धारित कर दी गई है. अब 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्चों का ही कक्षा 1 में प्रेवश होगा. 31 जुलाई तक 6 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का ही क्लास 1 में प्रवेश लिया जाएगा. इस नियम के तहत जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल तक 5 वर्ष 8 माह पूरी हो चुकी है. उनका कक्षा 1 में प्रवेश होगा.

बता दें कि इस संबंध में हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को पत्र भी लिखा था, जिसमें क्लास 1में न्यूनतम आयु 6 वर्ष करने की बात कही गई थी. अभी तक क्लास 1 में प्रवेश की उम्र सीमा सभी राज्यों में अलग-अलग निर्धारित है. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष पहले से ही निर्धारित है.

प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का नामांकन 10 मई तक चलेगा. इसके तहत 2 करोड़ बच्चों का एडमिशन कराने का लक्ष्य बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रखा गया है. वहीं खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल्स कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. इसके तहत स्कूलों में 11 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा.

वहीं Heat Wave से निपटने के लिए यूपी से सभी प्राइमरी स्कूलों में फर्स्ट एड किट भी रखी जाएगी. विभाग की ओर से सभी प्राथमिक स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वह Heat Wave के लक्षण और बचाव के तरीके भी सभी बच्चों को बताएंगे.


 0cklzn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *