मोबाइल नेटवर्क्स ने 5G सर्विसेस शुरू कर दी है. देश के अलग-अलग इलाकों में 5G रोल आउट होना भी शुरू हो चुका है. पर 5G एक तरफ जहां तेज़ इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी का दावा करता है, वहीं कई यूजर्स ने 5G सर्विस शुरू होने के बाद फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत की है. तो क्या 5G सर्विस से फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन होती है? अगर होती है तो ऐसा क्यों है?
यह बताना जरूरी है कि 5G नेटवर्क 2 तरीकों से काम करते हैं. एक है स्टैंड अलोन 5जी (SA 5G) और दूसरा है नॉन स्टैंड अलोन 5जी (NSA 5G). SA 5G में सेलुलर ऑपरेटर पूरी तरह से 5G का इस्तेमाल करते हैं, जबकि NSA 5G में डेटा ट्रांसफर के समय तो 5जी का इस्तेमाल होता है. पर कॉल या मैसेज के लिए ऑपरेटर 4जी या 3जी नेटवर्क पर निर्भर करते हैं. यानी NSA 5G में आपका फोन दो अलग-अलग नेटवर्क्स से जुड़ा होता है. ऐसे में फोन ज्यादा बैटरी कन्ज्यूम करता है.
भारत में अभी एक बड़ा एरिया 4जी से कवर्ड है. मोबाइल इंफ्रास्ट्रक्चर को 4जी से 5जी में शिफ्ट होने में समय लगेगा. इस वजह से 5जी सर्विस देने वाले ऑपरेटर्स NSA 5G का इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से फोन में 5जी चलाने पर बैटरी ज्यादा खपती है.
अभी हर इलाके में 5G कवरेज आया नहीं है. तो अगर आपका फोन 5जी टावर से दूर होगा तो फोन का मोडेम कनेक्शन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करेगा, इस ज्यादा मेहनत में आपके फोन की बैटरी ज्यादा जल्दी ड्रेन होगी. इसी वजह से जब सिग्नल खराब होता है तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
किसी फोन की बैटरी लाइफ उसके नेटवर्क और फोन के हार्डवेयर पर डिपेंड करती है. एंड्रॉइड अथॉरिटी के मुताबिक, iPhone 12 ऐपल का पहला फोन था जो 5जी सपोर्ट के साथ आया था. फोन में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के बाद इसकी बैटरी लाइफ दो घंटे तक कम हो गई थी. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ऐपल अब अपने फोन्स में स्मार्ट डेटा मोड देता है, इससे ज़रूरत नहीं होने पर 5जी अपने आप बंद हो जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, wi-fi के मुकाबले सेलुलर डेटा में फोन की बैटरी ज्यादा ड्रेन होती है.
एंड्रोइड अथॉरिटी नाम की वेबसाइट के मुताबिक, सैमसंग और ऐपल जैसे स्मार्टफोन मेकर्स रिकमेंड करते हैं कि अगर फोन की बैटरी लाइफ की चिंता है तो 4जी नेटवर्क इस्तेमाल करें. तो अगर 5जी एक्टिवेट करने के बाद आपको लग रहा है कि आपके फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है, या बैटरी ज्यादा जल्दी गर्म हो रही है तो आप 5जी से 4जी में आसानी से स्विच कर सकते हैं और जब ज़रूरत लगे तब आप 4जी से 5जी में भी आसानी से स्विच कर सकते हैं.
5जी से 4जी नेटवर्क में कैसे स्विच करें?
अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके 5जी से 4जी में स्विच कर सकते हैं- सेटिंग्स>मोबाइल नेटवर्क्स>नेटवर्क मोड> LTE/3G/2G
इसी तरह अगर आपके पास iPhone है तो उसमें भी आप नेटवर्क स्विच कर सकते हैं- सेटिंग्स>सेलुलर>सेलुलर डेटा ऑप्शन>वॉइस एंड डेटा>LTE
वैसे अब iPhone और वन प्लस जैसे फोन्स में 5जी स्मार्ट मोड आने लगा है. इस मोड को एक्टिवेट रखने पर जब ज़रूरत नहीं होती है तब 5जी डिसेबल हो जाता है. जब आप स्मार्ट मोड को डिएक्टिवेट करने जाते हैं तो एक वॉर्निंग फ्लैश होती है कि ऐसा करने पर आपके फोन की बैटरी ज्यादा खप सकती है.