New Delhi: जिया खान केस में कोर्ट का फैसला आने के बाद सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

New Delhi: जिया खान केस में कोर्ट का फैसला आने के बाद सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Sooraj Pancholi Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद फैसला आया है. मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली के हक में फैसला सुनाया है. सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में इस केस में बरी कर दिया गया है. क्लीन चिट मिलने के बाद सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

सूरज पंचोली जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. फैसला आते ही एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है- ‘सच्चाई की हमेशा जीत होती है’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी और एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है.

कोर्ट ने जब इस केस में अपना फैसला सुनाया उसके बाद सूरज ने कोर्ट को शुक्रिया कहा. वहीं उनकी मां ज़रीना वहाब ने फैसले के बाद राहत की सांस ली. सूरज पंचोली पिछले काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र नहीं आए. वो अपने फिटनेस वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *