हर राम भक्त को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार है. ऐसे में सभी राम भक्तों के लिए एक खुशी की खबर है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर बताया है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्धघाटन होगा, गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जानकारी के मुताबिर मंदिर में रामलला की पुरानी और नई दोनों प्रतिमाओं को स्थापित करने का प्लान है. वहीं इस जानकारी के सामने आने के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
बता दें कि इसे पहले जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी थी कि अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा, और जनवरी 2024 में रामलला को गृभगृह में विराजित कराया जाएगा.
60 प्रतिशत काम हुआ पूरा
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी महीने में जानकारी देते हुए बताया था कि राम मंदिर निर्माण का 60 पर्सेंट से ज्यादा काम पूरा हो गया है. मंदिर में 166 खंभे लगाए जा रहे हैं. मंदिर में गर्भगृह के साथ ही अलग-अलग एरिया बनाए जा रहे हैं. जैसे की नृत्य मंडप,कीर्तन मंडप, सिंह द्वार और गुड़ मंडप बनाया जा रहा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि देशभर से राम मंदिर के लिए आ रहे चंदे में बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जिस तेजी से चंदा आ रहा है उसे देखते हुए जल्द ही तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह सारी व्यवस्था करनी होगी. बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या में दान आता है, औरसैकड़ों कर्मचारी इस आने वाली रकम की गिनती करते हैं.