New Delhi: देश में 7533 नए कोरोना केस, एक्टिव मामले भी 50 हजार के करीब

New Delhi: देश में 7533 नए कोरोना केस, एक्टिव मामले भी 50 हजार के करीब

नई दिल्ली: भारत में कोरोना कहर से अब राहत के संकेत मिलने लगे हैं. देश में नए केसों के ट्रेंड से अब लग रहा है कि कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है. देश में अब डेली केसों की संख्या 8 हजार से नीचे आ गई है और एक्टिव केस भी 50 हजार के करीब ही बचे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुरुवार को 7533 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 53,852 हो गई है.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,533 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है.वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,410 से घटकर 53,852 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 44 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है. इनमें वे 16 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

लेटेस्ट सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,43,47,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,59,219 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.


 80uupq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *