New Delhi: आज महिला पहलवानों की अर्जी सुनेगा SC, WFI चीफ बृजभूषण पर FIR क्यों नहीं? पुलिस देगी जवाब

New Delhi: आज महिला पहलवानों की अर्जी सुनेगा SC, WFI चीफ बृजभूषण पर FIR क्यों नहीं? पुलिस देगी जवाब

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर धरना दे रहीं महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुनवाई करने वाला है. सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज किए जाने की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट पहलवानों के आरोपों को ‘गंभीर’ बताते हुए कहा था कि इस पर विचार करने की जरूरत है.

इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर FIR दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है. चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा की पीठ को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि सीधे एफआईआर दर्ज की जानी है, तो ऐसा किया जा सकता है. मेहता ने कहा कि ‘हालांकि पुलिस को लगता है कि एफआईआर दर्ज करने से पहले कुछ पहलुओं की प्रारंभिक जांच किए जाने की जरूरत है.’

इस पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘सॉलिसिटर आप जानते हैं, हम दूसरे पक्ष को सुने बिना और जब तक हमारे पास कुछ तथ्य न हों, कुछ नहीं करते हैं.’ उन्होंने कहा कि आप जो भी बात है उसे शुक्रवार को अदालत के समक्ष रखें. मेहता ने कहा कि ऐसी धारणा कायम न होने दें कि अदालत के कहने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मेहता की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के दौरान एफआईआर दर्ज करने को लेकर अपने विचार रख सकती है. जबकि पहलवानों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह मामले पर कुछ अतिरिक्त सामग्री दाखिल करेंगे.

उधर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने किसी तरह के यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे. बृजभूषण शरण ने कल एक वीडियो जारी कर कहा था कि जिस दिन वह खुद को असहाय महसूस करेंगे, उस दिन मौत को गले लगाना चाहेंगे. कुश्ती महासंघ के प्रमुख ने वीडियो में कहा कि ‘दोस्तों, जिस दिन मैं आत्मविश्लेषण करूंगा कि मैंने क्या पाया या क्या खोया, और महसूस करूंगा कि मुझमें अब लड़ने की शक्ति नहीं रह गई है, जिस दिन मैं अपने आप को असहाय महसूस करूंगा, उस दिन मैं मृत्यु की कामना करूंगा क्योंकि मैं उस तरह का जीवन नहीं जीऊंगा. ऐसा जीवन जीते हुए, मैं चाहूंगा कि मौत मुझे अपने गले लगा ले.’


 lx1bho
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *