Opration Kaveri : सूडान में फंसे भारतीयों के 10वें जत्थे को सुरक्षित निकाला, अब तक 2000 का रेस्क्यू

Opration Kaveri : सूडान में फंसे भारतीयों के 10वें जत्थे को सुरक्षित निकाला, अब तक 2000 का रेस्क्यू

नई दिल्ली: भारत ने हिंसा ग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों के 10वें जत्थे को सुरक्षा पूर्वक बाहर निकाल लिया है. उन्हें सूडान पोर्ट से सऊदी शहर जेद्दा लाया गया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली ने संघर्षग्रस्त अफ्रीकी देश में ऑपरेशन कावेरी जारी रखा है. सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रहे शसस्त्र संघर्ष के बीच इस बचाव अभियान के तहत भारत सूडान में फंसे अपने लोगों को निकाल रहा है.

देश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘ऑपरेशन कावेरी जारी है. भारतीय वायुसेना के C-130J फ्लाइट में 135 यात्रियों के साथ 10वां जत्था पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ.’ इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आईएनएस तरकश ने ऑपरेशन कावेरी के प्रयासों को बल दिया! भारतीयों का 9वां जत्था पोर्ट सूडान से 326 यात्रियों को लेकर जेद्दा के लिए रवाना हुआ है.’

भारत ने जेद्दाह में एक ट्रांजिट फैसिलिटी स्थापित की है और विदेश राज्य मंत्री (MoS) वी मुरलीधरन सऊदी अरब शहर से निकासी मिशन की देखरेख कर रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एक ट्विटर पोस्ट शेयर किया, जो 121 बचाए गए भारतीयों के 8वें बैच का हिस्सा थे.

उन्होंने ट्विट किया, ‘एक साहसी रेस्क्यू अभियान! 121 भारतीयों का 8वां जत्था वाडी सीदना, सूडान से IAF C 130 J द्वारा जेद्दा पहुंचा. यह निकासी अधिक जटिल थी, क्योंकि वाडी सीदना सूडान की राजधानी खार्तूम के आसपास है. हमारे दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इस समूह का हिस्सा थे. उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.’

इससे पहले गुरुवार को विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने ऑपरेशन कावेरी के तौर-तरीकों पर एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग की. पत्रकारों से बात करते हुए, विदेश सचिव ने कहा कि केंद्र का अनुमान है कि लगभग 3500 भारतीय नागरिक और लगभग 1000 पीआईओ सूडान में हैं. क्वात्रा ने भारत की बचाव योजना पर अपडेट देते हुए कहा कि सरकार का ध्यान फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सलाह देने और उनकी सहायता करने पर है.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘इसके अलावा, जैसे ही सूडान में संघर्ष छिड़ा, विदेश मंत्रालय ने इस इमारत की तीसरी मंजिल पर एक 24/7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया. वह नियंत्रण कक्ष 24/7 काम कर रहा है और तब तक ऐसा करना जारी रखेगा, जब तक कि हम मौजूदा स्थिति पर काबू नहीं पा लेते हैं और इसे पूरी तरह से हल नहीं कर लेते हैं.’ आधिकारिक संख्या के अनुसार, भारत ने लगभग 2000 लोगों को संघर्ष क्षेत्र से बाहर निकाला है.

हालांकि, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि संघर्ष के बीच तार्किक चुनौतियों के कारण उनके लिए इन नंबरों को विशिष्टता देना सही नहीं होगा. सूडान से निकाले गए भारतीय नागरिकों का पहला बैच बुधवार की रात जेद्दा से नई दिल्ली पहुंचा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया. क्वात्रा ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर भारत के अन्य प्रमुख साझेदार देशों अमेरिका, यूएई, सऊदी अरब, मिस्र के विदेश मंत्रियों से संपर्क कर चुके हैं, जिनके नागरिक भी सूडान में फंसे हुए हैं


 r8w86b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *