New Delhi: महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का BCCI ने किया ऐलान, 17 खिलाड़ी शामिल

New Delhi: महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का BCCI ने किया ऐलान, 17 खिलाड़ी शामिल

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. कुल 17 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है. महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा ओपनर और उपकप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सबसे ऊंचे ए-ग्रेड में रखा गया है. बी ग्रेड में 5 और सी में कुल 9 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. बीसीसीआई ए-ग्रेड में शामिल महिला खिलाड़ियों को सालाना एनुएल रीटेनरशिप फीस के तौर पर 50 लाख रुपये देती है. बी ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख और सी ग्रेड में जगह बनाने वालों को 10 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जाते हैं.

ग्रेड-ए– हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा

ग्रेड-बी- रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़

ग्रेड-सी- मेघना सिंह, देविदा वैद्य, एस मेघना, अंजलि शर्वाणी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल, यस्तिका भाटिया.

पिछले साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए-ग्रेड में कुल 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी. लेकिन, 2022-23 के लिए ए-ग्रेड में 3 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. पिछले साल ए-ग्रेड में शामिल राजेश्वरी गायकवाड़ इस साल ग्रेड-बी में हैं और पूनम यादव को तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह ही नहीं मिली है.

युवा जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा सहित कई नए नामों को ग्रेड-बी में जगह मिली है. 2022 के वनडे वर्ल्ड कप और इस साल हुए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद रेणुका ठाकुर और दो अन्य खिलाड़ियों ने ग्रेड-सी से बी में छलांग लगाई है.

कई नए चेहरों को ग्रेड-सी में अपना पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि शर्वाणी, राधा यादव और यस्तिका भाटिया शामिल हैं. स्नेह राणा और हरलीन देओल ने सूची में अपना स्थान बरकरार रखा है जबकि पूजा वस्त्राकर बी से सी-ग्रेड में आ गई हैं.

बीते 1 साल में हरमनप्रीत कौर ने तीनों फॉर्मेट में भारत की कमान संभाली है. उनकी अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंचीं थी. इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेली थी. दोनों ही मौकों पर उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

स्मृति मंधाना भारत की तरफ से लिमिटेड ओवर में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, इसे देखते हुए ही उन्हें पिछले साल वनडे में उपकप्तान बनाया गया था. दीप्ति शर्मा भी तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं.


 xdvz1f
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *