MS Dhoni के जबरा फैन की किस्मत रातो-रात पलटी, करोड़पति बना किसान का बेटा

MS Dhoni के जबरा फैन की किस्मत रातो-रात पलटी, करोड़पति बना किसान का बेटा

साईप्रसाद महेंद्रकर/सातारा. युवाओं में ऑनलाइन गेम्स का जबरदस्त क्रेज अब उनकी किस्मत बदलने वाला साबित हो रहा है. क्रिकेट के महाकुंभ कहे जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान कुछ फैन्स लखपति और करोड़पति तक बन रहे हैं. क्रिकेट से जुड़े ऑनलाइन गेम खेलने वाले एक और युवा की किस्मत पलट गई है. सातारा जिले के एक किसान के बेटे सागर यादव ने ऑनलाइन गेम ‘ड्रीम इलेवन’ में एक टीम बनाई और कुछ ही घंटों में करोड़पति बन बैठे. सागर ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये का इनाम जीता.

महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड तालुका के कालेटेक गांव का रहने वाले सागर गणपतराव यादव एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, जो कुछ साल गोवा में भी काम कर चुके हैं. सागर का परिवार कालेटेक में खेती करता है. सागर को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा. क्रिकेट देखते-देखते वह महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हो गए. इसी बीच, क्रिकेट की दीवानगी के चलते उन्होंने पिछले कुछ सालों से ड्रीम इलेवन भी खेलना शुरू कर दिया. अब उन्हें शौक और क्रिकेट को लेकर अपनी समझ का इनाम मिला है.

सागर को क्या पूरे 1.20 करोड़ मिलेंगे?

इस समय आईपीएल सीजन में हर दिन मैचों के दौरान सागर विभिन्न खिलाड़ियों को लेकर स्टडी करते रहे और ड्रीम इलेवन पर टीम बनाते रहे. तमाम कोशिशों के बावजूद वह कई बार असफल हुए लेकिन आखिरकार सागर की कोशिश कामयाब हो गई. उन्होंने जिस टीम का चयन किया उसे रैंक मिली और उन्होंने 1 करोड़ 20 लाख रुपये का शानदार पुरस्कार हासिल किया.

ऑनलाइन गेम से मिलने वाले इनाम पर सरकार को 30 फीसदी टैक्स देना होता है इसलिए सागर को इनाम के तौर पर मिली राशि में से 36 लाख टैक्स सरकार को जाएगा. इसका मतलब यह कि सागर को 84 लाख की रकम तो मिलेगी ही.


 1t4fuc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *